रायपुर :बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिला अपराध पर चिंता जताई है. बीजेपी के मुताबिक राज्य में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के खिलाफ बलात्कार की घटनाएं सरकार की विफलता दर्शा रही है.जिस पर बीजेपी ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है.बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में बीजेपी के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन दिया.इस ज्ञापन के जरिए प्रदेश में महिला सुरक्षा में अक्षम कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
क्या है बीजेपी का आरोप ? (Crime increasing in Chhattisgarh):बीजेपी ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को लूटा और भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में कोई चिंता नहीं दिखाई है.साथ ही साथ बीजेपी ने ये भी कहा है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर जघन्य अपराध करने वालों को शामिल किया गया है. शिक्षक दिवस पर जशपुर जिले में एक शिक्षिका के साथ बलात्कार में एक कांग्रेस नेता कथित रूप से शामिल था. जबकि जुलाई में सुकमा जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय में पांच वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था.
विपक्षी दल ने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य में बलात्कार के 6 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसलिए बीजेपी ने राज्यपाल से अक्षम और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने का आग्रह किया है.इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए.