छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hasdeo Aranya movement : बीजेपी ने सीएम बघेल से सिंहदेव को क्यों बर्खास्त करने की मांग की ? - छत्तीसगढ़ के हित के साथ बघेल सरकार कर रही खिलवाड़

हसदेव अरण्य आंदोलन पर सियासत (Hasdeo Aranya movement ) थमने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हंसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन को समर्थन दिया. तो बीजेपी ने बघेल सरकार से अपना स्टैंड साफ करने की मांग की. इसके साथ ही बीजेपी ने सिंहदेव से मांग की (BJP targets Baghel government on Hasdeo Aranya movement) है कि अगर वह सचमुच आदिवासियों के साथ हैं तो मंत्रीपद से इस्तीफा दें. बीजेपी उनका समर्थन करेगी. नहीं तो बघेल सरकार को ऐसा लगता है कि उनका मंत्री सरकार के खिलाफ है तो सीएम बघेल को सिंहदेव को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए.

Hasdeo Aranya movement
हसदेव अरण्य आंदोलन पर सियासत

By

Published : Jun 7, 2022, 8:04 PM IST

रायपुर:हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन (Hasdeo Aranya movement ) जारी है. यहां परसा और केते बेसेन कोल ब्लॉक खदान का विरोध ग्रामीण कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इन कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द होना चाहिए. इस आंदोलन पर सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नुमाइंदे भी ग्रामीणों का समर्थन कर रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से मुलाकात की थी. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि आप एकजुट होकर हसदेव अरण्य के मुद्दे पर एक राय बनाएं. आपको खदान नहीं चाहिए तो यहां कोयला खनन नहीं (BJP targets Baghel government on Hasdeo Aranya movement) होगा. मैं आपके साथ हूं. अगर इस दौरान लाठी चले या गोली चले. मैं सबसे पहले लाठी और गोली खाऊंगा. सिंहदेव के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने इस मुद्दे को लपक लिया है. बीजेपी की तरफ से वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरा

हसदेव अरण्य आंदोलन पर सियासत

बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर आदिवासियों के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप:हसदेव अरण्य के मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि "कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी भाइयों के साथ खिलवाड़ किया है. आदिवासियों के साथ ज्यादती का आरोप बृजमोहन अग्रवाल ने लगाया. " बृजमोहन ने स्वास्थ्य मंत्री को लेकर कहा " अगर स्वास्थ्य मंत्री आदिवासियों के साथ हैं तो अपने पद से इस्तीफा दें और वनवासियों के साथ खड़े रहें. बीजेपी उनके साथ हैं. अगर स्वास्थ्य मंत्री सरकार के निर्णय के विरोध में काम कर रहे हैं तो सीएम भूपेश बघेल उन्हें मंत्रिमंडल से निकालें." छत्तीसगढ़ के जंगल , आदिवासी वनवासी , पेड़ पौधे , पानी , संस्कृति को बचाने के लिए आंदोलनरत आदिवासी वनवासी के साथ भारतीय जनता पार्टी खड़ी है."

ये भी पढ़ें: हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयान

"छत्तीसगढ़ के हित के साथ बघेल सरकार कर रही खिलवाड़":पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा " छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़िया के बारे में बात करने वाले आज हसदेव मामले पर चुप क्यों हैं. ऑक्सीजन ज्यादा जरूरी है या कोयला. पेड़ कटेंगे तो तापमान और भी बढ़ेगा. पिछले दिनों हम हसदेव गए थे वहां आदिवासी और प्रदर्शनकारियों से हमने मुलाकात की. हसदेव बांगो डैम सबसे बड़ी डैम है. पेड़ काटने से डैम सूख जाएगा. पेड़ काटने से कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सोनिया को पत्र लिखा और सोनिया ने भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. हसदेव जैसा जंगल पुनः निर्मित नहीं हो सकता. छत्तीसगढ़ के हितों की बलि चढ़ाने का आरोप बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया.

ये भी पढ़ें:हसदेव बचाओ आंदोलन में कौन किस पाले में.. सियासत का किसे मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ में सोलर एनर्जी पर नहीं हुआ काम:रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (BJP leader Brijmohan Agarwal) ने कहा कि " कोयला और बिजली दोनों ही आवश्यक है. आने वाले समय में पूरे देश मे कोयला से बिजली बनाने का काम शुरू हो जाएगा. सोलर एनर्जी पर शोध चल रहा है. हसदेव में बांध से 12000 मेगावाट बिजली उत्पादन हो सकती है. मुख्यमंत्री इस तरफ क्यों नहीं ध्यान देते. पिछले साढे 3 सालों में सोलर एनर्जी को लेकर प्रदेश में कोई काम नहीं हुए हैं. सोलर एनर्जी पर सीएम को काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details