रायपुर: मंदिरों पर रोक और मदिरा दुकानों में छूट, ऐसा ही आरोप इन दिनों विपक्ष राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगा रही है. भाजपा का कहना है कि राज्य सरकार शराब दुकान खोलने की अनुमति दे रही है. वहां भारी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं. उनसे कोरोना संक्रमण फैलने का डर नहीं होता है. वहीं मंदिरों में पूजा पाठ के दौरान दीप प्रज्वलित करने और भोग वितरण करने से कोरोना संक्रमण फैल सकता है. यह दोहरा मापदंड राज्य सरकार अपना रही है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना काल में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद तमाम तरह की छूट दी गई है. जिसमें रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान, इसके अलावा चुनावी सभा, छोटे-बड़े आयोजन, प्रदर्शन, शादी और अन्य आयोजनों के साथ मंदिर खुले रहने और धार्मिक आयोजनों को भी अनुमति दे दी गई. लेकिन आज से शुरू होने वाले नवरात्रि में जलने वाले दिए और भोग वितरण पर प्रतिबंध है.
छानबीन समिति ने वैधानिक प्रक्रिया के तहत लिया फैसला: मंत्री रविंद्र चौबे