BJP targeted Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे पर बीजेपी ने लगाया राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने का आरोप - बीजेपी का मल्लिकार्जुन खड़गे पर प्रहार
BJP targeted Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे पर बीजेपी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बीजेपी ने ट्वीट किया है. खड़गे के एक वीडियो को ट्वीट कर बीजेपी ने कांग्रेस पर भरे मंच से राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी बयार बह रही है. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदा बाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए खड़गे के एक बयान को बीजेपी ने मुद्दा बनाया. बीजेपी ने ट्वीट कर मल्लिकार्जुन खड़गे पर भरे मंच से राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी ने किया ट्वीट:बीजेपी ने एक वीडियो को ट्वीट किया है. ट्वीट में बीजेपी ने लिखा है कि, भरे मंच से राष्ट्रपति जी का मजाक उड़ाना कांग्रेसियों के महिला और आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है." बीजेपी की ओर से वीडियो में खड़गे ने कहा है कि, "उद्घाटन में मुर्मा माता को नहीं बुलाया गया." दरअसल, ये वीडियो बलौदाबाजार में कांग्रेस की सभा का है. जहां बतौर मुख्य अतिथि मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे.
खड़गे का बीजेपी पर प्रहार:गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन शामिल हुए. इस दौरान खड़गे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. खड़गे ने बीजेपी को जुमले की सरकार कहा है. उन्होंने जनता से 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को सबक सिखाने की अपील की है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी मानसिकता होने का आरोप लगाया है.
बता दें कि भाटापारा में 28 सितंबर को कांग्रेस का "भरोसे का सम्मेलन" आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की किस्त जारी की. साथ ही साथ साठ साल की उम्र पूरी कर चुके श्रमिकों के लिए श्रमिक पेंशन योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत बुजुर्ग हो चुके श्रमिकों के खाते में डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से दिया जाएगा.