छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर बीजेपी का निशाना, नक्सलवाद के मुद्दे पर घेरा - रायपुर न्यूज

नक्सली शहीदी सप्ताह को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की कड़ी आलोचना की है. बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार नक्सल समस्या खत्म करने के मामले में पूरी तरह फेल रही है.

bjp targeted Minister Tamradhwaj Sahu
बीजेपी का निशाना

By

Published : Aug 1, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 6:52 PM IST

रायपुर :भारतीय जनता पार्टी ने नक्सली शहीदी सप्ताह को लेकर दिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर निशाना साधा है. बीजेपी ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान को लेकर आपत्ति जताई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 'गृहमंत्री कहते हैं कि शहीदी सप्ताह में नक्सलियों की गतिविधियों में कमी आई है. इसकी जगह गृहमंत्री को कहना था कि राज्य से नक्सल समस्या को खत्म करेंगे'

बीजेपी ने भूपेश सरकार को नक्सलवाद के मुद्दे पर घेरा

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव कहते हैं कि, कांग्रेस सरकार नक्सल समस्या को कम करने के मामले में पूरी तरह फेल साबित हुई है. सरकार बनने के महज 6 महीने बाद ही भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. बस्तर से लेकर राजनांदगांव तक लगातार नक्सली घटनाएं हो रही है. राज्य सरकार नक्सल समस्या खत्म करने के मामले में पूरी तरह फेल रही है. शहरी इलाकों तक नक्सलियों की पहुंच बढ़ रही है. लगातार नक्सली घटनाएं हो रही है.

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी, कांवड़ के सहारे प्रसूता को पहुंचाया गया अस्पताल

3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान

नक्सलियों के द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक पुलिस के हाथों मारे गए अपने साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. जिस तरह से नक्सली जिला मुख्यालयों और ब्लॉक मुख्यालयों के नजदीक बैनर, पर्चे लगा रहे हैं उससे कहीं ना कहीं ये बात साफ है कि नक्सली किसी नई रणनीति पर काम कर रहे है. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं.

Last Updated : Aug 1, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details