रायपुर : राजीव गांधी जयंती के दिन कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के विस्तार सहित जिला कांग्रेस भवनों का शिलान्यास किया जाएगा. जिसपर भाजपा ने राज्य सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. कोरोना संकट के दौरान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस भवन निर्माण और कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का विस्तार किया जाना विपक्ष के गले नहीं उतर रहा है, विपक्ष की माने तो जहां इस कोरोना संकटकाल में मुख्यमंत्री लोगों से दोबारा सीएम सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के विस्तार सहित सभी जिलों में कांग्रेस भवन बनाने की तैयारी में है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना संकट के समय कर्मचारियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों सहित सभी वर्गों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दोबारा राशि जमा करने अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी और कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवनों के निर्माण के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं, जो कांग्रेस की दोहरी नीति को दर्शाता है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस भले ही प्रधानमंत्री सहायता कोष में राशि जमा न करे लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करना चाहिए.
वही कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय का विस्तार और सभी जिलों में कांग्रेस भवन कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जाएगा. भाजपा की तर्ज पर नहीं कि 15 साल भ्रष्टाचार से कमाए पैसे से कुशाभाऊ ठाकरे भवन का निर्माण किया है, जो आलीशान होटल की तर्ज पर भाजपाइयों का ऐशोआराम की जगह बना हुआ है.