छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर बोली बीजेपी, कहा-'ये न्याय नहीं बल्कि, अन्याय योजना है'

कांग्रेस की राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर भाजपा ने निशाना साधा है. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'योजना का नाम कांग्रेस अन्याय योजना होना चाहिए'.

BJP targeted Congress
विधायक शिवरतन शर्मा

By

Published : May 21, 2020, 7:30 PM IST

रायपुर:राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि 'ये किसानों के साथ न्याय नहीं बल्कि अन्याय योजना है'.

शिवरतन शर्मा

भाजपा ने आरोप लगाया है कि हाथों में गंगा जल लेकर किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी, किसानों के साथ छलावा कर रही है. समर्थन मूल्य के अंतर की राशि तो 6 महीने पहले ही मिल जानी चाहिए थी, लेकिन वो भी अब तक किसानों को नहीं मिल पाई है. अब अंतर की राशि को देने नई योजना बना दी गई. इसमे भी एक मुश्त अंतर की राशि न देकर 4 किश्तों में ये राशि दी जा रही है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च की राजीव गांधी किसान न्याय योजना

विधायक ने कसा तंज

विधायक ने कहा कि 'इस योजना के तहत किसानों को पूरी राशि देने के बजाए केवल 10 हजार रुपये तक की राशि देने का प्रावधान है, जो कि किसानों के साथ छलावा है. विधायक ने कहा 'कांग्रेस की इस योजना का नाम किसान न्याय योजना नहीं बल्कि कांग्रेस अन्याय योजना होना चाहिए.'

किसानों को राहत देने योजाना की शुरुआत

बता दें कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. जिसका शुभारंभ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details