रायपुर:कोरोना संकट के समय स्वास्थ्य कर्मचारियों की बर्खास्तगी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार स्वास्थ्यकर्मियों के बीच दहशत फैलाने का काम कर रही है. 50 एनएचएम स्वास्थ्यकर्मियों को बर्खास्त करके डर पैदा किया जा रहा है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 13 हजार स्वास्थ्यकर्मियों ने इस्तीफे का अल्टीमेटम दे दिया है. इनकी 4 दिनों की हड़ताल के बाद भी सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया. कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्यकर्मियों की बहुत आवश्यकता है. आने वाले समय में 13 हजार कमर्चारी इस्तीफा देते हैं, तो स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा जाएंगी.