रायपुर: नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देखकर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार विवादों में घिर गई है. दरअसल सरकार ने नेशनल हेराल्ड अखबार को 50 लाख का विज्ञापन दिया है. सरकार के इस कदम पर बीजेपी ने विरोध जताते हुए तीखा हमला बोला है.
ट्वीट कर बोला हमला
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्वीट में लिखा है कि 'कांग्रेसी लूट का प्रतीक रहे @NH_India को 50 लाख का विज्ञापन @bhupeshbaghel ने दिया है. जिस हेराल्ड हाउस को हाईकोर्ट ने ख़ाली करने को कहा है, जिस मामले में सारा कांग्रेस नेतृत्व आरोपी है, उस पर क़र्ज़ ले ले कर छत्तीसगढ़ का पैसा लुटाना निंदनीय है'.
जुबानी हमला भी किया
ट्वीट के साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी बयान के जरिए भी कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'नेशनल हेराल्ड को 50 लाख का भारी-भरकम विज्ञापन दिया जाना कहीं ना कहीं विवाद को जन्म दे रहा है'.
'कर्जमाफी के नाम पर लिया मोटा कर्ज'
बीजेपी का आरोप है कि 'इससे पहले नेशनल हेराल्ड को कभी इतना बड़ा विज्ञापन नहीं जारी हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के कर्ज माफी करने के नाम से बड़ा मोटा कर्ज लिया है, लेकिन अब इस कर्ज की राशि का इस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है जो समझ से परे है'.
'आलाकमान को खुश करने के लिए खर्च'
बीजेपी ने कहा कि 'कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार अपने राष्ट्रीय आलाकमान को खुश करने के लिए इस तरह के अनाप-शनाप खर्च कर रही है, जो सरकार छत्तीसगढ़ में खर्च और अन्य जरूरी चीजों में भी कटौती करने के वादे कर रही थी, अब वही इस तरह के बेतहाशा खर्च कर कहीं ना कहीं अपने आकाओं को खुश करने में लगी है'.