रायपुर: 25 जुलाई से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारियों अधिकारियो का पांच दिवसीय प्रदर्शन जारी है. कर्मचारी अधिकारीयों द्वारा तहसील, ब्लॉक और जिला स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है. यह आंदोलन 29 जुलाई तक चलेगा. इस हड़ताल में प्रदेशभर के 56 सरकारी कार्यालयों के लगभग 5 लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. इस प्रदर्शन की वजह से सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप हैं. वही इस प्रदर्शन का समर्थन करने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय आज धरना स्थल पहुंचे. विष्णुदेव साय ने कहा "कर्मचारियों की माँग पूरी तरह जायज़ है तथा यह उनका हक़ है, जिसे सरकार को देना होगा. इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ भाजपा अपना पूरा समर्थन देती है". BJP support to Chhattisgarh Staff Officers Federation protest
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदर्शन को भाजपा का समर्थन
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारी अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रदर्शन सोमवार से जारी है. आंदोलन में ब्लाक और जिला स्तर के भी कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं. वहीं आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने धरना स्थल पहुंचकर छत्तीसगढ़ भाजपा का आंदोलन को पूरा समर्थन देने का ऐलान (BJP support to Chhattisgarh Staff Officers Federation protest) कर दिया है.
यह भी पढ़ें:हरेली तिहार पर दिखा हड़ताल का असर
सरकार पर लगाया आरोप: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसान युवा कर्मचारी समेत हर वर्ग को ठगा है. जिसके चलते आज प्रदेश का काम काज ठप्प हो गया. पूरे प्रदेश में पाँच लाख कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. जीडीपी के नाम से अपना पीठ ठोकने वाली सरकार इस मामले में ख़ामोश क्यों है. केंद्र सरकार ने जब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए घोषित किया, तो राज्य सरकार ने डीए घोषित नहीं करके कर्मचारियों को निराश किया हैं."
राज्य सरकार एरियस की राशि हड़पने की फ़िराक़ में"- विष्णुदेव साय: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा "ठीक अजित जोगी की तर्ज़ पर राज्य सरकार इनका एरियस की राशि हड़पने की फ़िराक़ में है. कर्मचारियों की माँग पूरी तरह जायज़ है तथा यह उनका हक़ है, जिसे सरकार को देना होगा. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव ने 88 कर्मचारियों के संगठन के प्रतिनिधियों से भेंट कर कहा "जब तक कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक लड़ाई जारी रखें".