छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बीजेपी लामबंद, आईजी को सौंपा ज्ञापन - Raipur BJP District President Srichand Sundrani

बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने रायपुर आईजी को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी नेताओं ने क्राइम रेट कम करने की मांग की है.

कानून व्यवस्था पर बीजेपी लामबंद
कानून व्यवस्था पर बीजेपी लामबंद

By

Published : Aug 13, 2021, 10:07 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने आईजी आंनद छाबड़ा से मुलाक़ात की है. जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने आईजी आंनद छाबड़ा से कहा कि राजधानी में अपराधियों के बुलंद हौसलों के कारण आरोपी पुलिस पर चाकू से हमला कर देते हैं. शहर में अपराधियों ने हत्या कर उसका वीडियो जारी किया है. जयस्तंभ चौक और गोल बाजार जैसे सघन भीड़भाड़ वाले इलाकों में हत्या हो रही है. दिनदहाड़े अपार्टमेंट में भोलेभाले नागरिकों को बंधक बनाकर डकैती हो रही है. और दूसरे जगह डकैती के प्रयास होते हैं.

रायपुर में बढ़ा महिला अपराध-बीजेपी

रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि, महिलाओं और युवतियों, बच्चियों के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या जैसी अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है. नशे के अवैध कारोबार बहुत तेजी से गली मोहल्लो में फल फूल रहे हैं. दूसरे राज्यों की अवैध शराब, गांजा, नशे की गोलियां और नशीली समाग्री कोचियों के माध्यम से गली-गली में बेची जा रही है. देर रात तक राजधानी के होटलों में हुक्का बार चल रहा है . भाजपाइयों ने कहा कि रायपुर शहर में साइबर क्राइम से राजधानी वासी पीड़ित और प्रताड़ित हो रहे है. इन सभी मामलों में आईजी छाबड़ा ने लगातार काम करने की बात कहीं साथ ही भाजपा से मिले ज्ञापन पर भी विचार कर काम करने की बात कही है.रायपुर आईजी के कार्यालय ज्ञापन सौपने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू, जिला महामंत्री ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर और निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे शामिल थी.

आईजी को दिए गए ज्ञापन में भाजपा ने दिए ये सुझाव

  • बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए अपराध की सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार की जाए
  • रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए. सुनसान इलाकों में पेट्रोलिंग लगातार हो.
  • दूसरे प्रदेश से आए नागरिकों, किरायेदारों और नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन हो.
  • अवैध शराब और नशीली चीजों की तस्करी पर लगाम लगाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details