छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने मीडिया हाउस को समझ लिया है धर्मशाला' - bjp statement

कांग्रेस प्रवक्ताओं के बैन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि कांग्रेस ने मीडिया दफ्तरों को धर्मशाला समझ लिया है क्या !

गौरीशंकर श्रीवास, प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा

By

Published : Jun 1, 2019, 10:40 PM IST

रायपुर : टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ताओं के बैन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि कांग्रेस ने मीडिया दफ्तरों को धर्मशाला समझ लिया है क्या...!

कांग्रेस प्रवक्ताओं के बैन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार

जब चाहे मीडिया के दफ्तरों में जाए और जब मन करे बैन का हवाला देकर ना जाए. भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लोकसभा ने चुनाव में बड़ी हार के बाद अब कांग्रेस के के प्रवक्ताओं के पास बोलने को कुछ बचा ही नहीं है. यही वजह है कि वे मीडिया को बैन कर रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे आधार स्तम्भ से कांग्रेस की दूरी बनाना चिंता का विषय है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में हमारी 15 सीट आने के बाद भी लगातार भाजपा ने मीडिया के सामने डटी हुई है और कांग्रेस अब दूरी बनाने के तमाम बहाने कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details