छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीमा मंडावी के हत्यारों को उनके परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं है : गौरीशंकर - raipur news

भाजपा नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'भीमा मंडावी के हत्यारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके पूरे परिवार के साथ बीजेपी खड़ी है'.

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास

By

Published : May 31, 2019, 7:08 PM IST

रायपुर :स्व. विधायक भीमा मंडावी के परिवार को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. इस पर भाजपा नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'भीमा मंडावी के हत्यारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके पूरे परिवार के साथ बीजेपी खड़ी है'.

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास

मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि, 'हमने CBI जांच की मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने नहीं माना. साथ ही जो न्यायिक जांच हो रही है वो भी सबको पता है. अब कांग्रेस को उनके परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं है'.

उन्होंने कहा कि मंडावी के परिजनों से मिलने के लिए भाजपा विधायक दल पहुंचा था. आगे भी उनके परिवार के हर सुख-दुख में पार्टी खड़ी है. रही बात आमंत्रण की, तो किन परिस्थितियों में उनके परिवार को आमंत्रण नहीं मिला, इसे लेकर केन्द्रीय नेतृत्व से बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details