छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे युवाओं पर केस दर्ज, बीजेपी ने सरकार पर लगाए आरोप

7 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड संगठन के संयुक्त तत्वावधान में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था. इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है.

bjp-state-spokesperson-sanjay-srivastava-accuses-the-government-of-teacher-recruitment-in-raipur
संजय श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

By

Published : Sep 9, 2020, 1:23 PM IST

रायपुर: कोरोना काल में कई युवा बेरोजगार हो चुके हैं. शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे युवाओं पर राज्य सरकार की ओर से बलवा का मामला दर्ज करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मांग की है कि डीएड, बीएड प्रशिक्षित युवाओं के आंदोलन को राज्य सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है.


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बेरोजगार युवाओं के खिलाफ लगे तमाम धाराओं को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं में डर भय का माहौल बनाने का काम कर रही है. बता दें कि शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री ने खुद 7 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी, लेकिन बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम के 7 दिन अब तक पूरे नहीं हुए हैं.

शिक्षकभर्ती की मांग पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरकार पर लगाए आरोप

युवाओं के साथ सरकार दगाबाजी कर रही

भाजपा ने आरोप लगाया है कि युवाओं के साथ सरकार लगातार दगाबाजी कर रही है. युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी सरकार पूरा नहीं कर रही है. अब सरकार युवाओं पर लगे तमाम धाराओं को वापस लेने की मांग की है.

पढ़ें- रायपुर: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड एवं बीएड संगठन का विरोध प्रदर्शन


शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड और बीएड संगठन का विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि बीते सोमवार यानी 7 सितंबर को शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संगठन के संयुक्त तत्वावधान में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के बाद चयनित अभ्यर्थी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. अभ्यर्थी और पुलिस के बीच काफी देर तक झड़प भी हुई. काफी हंगामे के बाद अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच मामला शांत हुआ था.

प्रदेश में 14 हजार शिक्षकों की होनी है भर्ती

पूरे प्रदेश के लगभग 2 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित उम्मीदवारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि कोरोना काल में जब कई तरह की भर्तियां हो रही हैं, तो राज्य सरकार शिक्षक भर्ती क्यों नहीं कर रही है. प्रदेश में 14 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है, लेकिन सरकार ने अब तक इनकी भर्ती नहीं की है. जिसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details