छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल गैंगरेप केस: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर लगाए आरोप - Raipur latest news

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ दुराचार, दुराचार नहीं है.

bjp-state-spokesperson-rajesh-munat-put-serious-allegations-against-bhupesh-government
राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर लगाए आरोप

By

Published : Oct 10, 2020, 2:53 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस और भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ दुराचार, दुराचार नहीं है, उनके लिए हाथरस की बेटी की न्याय की मांग के लिए रायपुर में होर्डिंग बैनर और प्रदर्शन किया जाता है, लेकिन कोंडागांव के धनोरा में बेटी से हुए अनाचार के लिए सरकार का कोई मंत्री और प्रतिनिधिमंडल मिलने नहीं जाता.

राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर लगाए आरोप

राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ दुराचार की घटना बहुत दुखद है, इसकी वे निंदा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक भी मंत्री उस परिवार से मिलने नहीं जा रहा. इसलिए वे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से ये मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

पढ़ें:केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन

ये है पूरा मामला

केशकाल के धनोरा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती का शव कब्र से निकाला गया है. कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और शव को बिसरा लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि सात लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. दो महीने बाद भी केस दर्ज न होने से दुखी पीड़िता के पिता ने जान देने की कोशिश की थी. वहीं कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ओड़ागांव गैंगरेप के मामले में अधिकारियों से जानकारी छिपाने के आरोप पर तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश शोरी को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details