रायपुरःछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मपरिवर्तन (Dharmpariwartan) का मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ है. ऐसे में एक बार फिर धर्मपरिवर्तन के मुद्दे को लेकर भाजपा(BJP) राज्य सरकार (State government) को घेर रही है. पिछले दिनों राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना (purani basti thana)में धर्मांतरण को लेकर विवाद हुआ था, जिस वजह से भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार(arrest) कर जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद आज प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Central Jail) में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे.
धर्मांतरण पर चुप है बघेल सरकार-बीजेपी क्या यहां भी बदलेगा समीकरण : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए भूपेश-सिंहदेव में "36 का आंकड़ा"!
सरकार पर भाजपा ने लगाया झूठे केस में गिरफ्तार का आरोप
मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि धर्मांतरण का जो मामला चल रहा है. उसमें हमारे 10 कार्यकर्ताओं के ऊपर मामला दर्ज है. जिसमें से हमारे 3 कार्यकर्ता जेल में है और कुछ बाहर हैं. जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने हम लोग आज आए थे. उनसे हमारी मुलाकात हुई और उन पर झूठा केस बनाया गया है. पहले तो उन पर जमानती धाराएं लगाई गई थी, लेकिन बाद में पता नहीं सरकार पर कहां से दबाव आया कि रातों-रात टीआई बदल दिया गया और उन पर गैर जमानती धाराएं लग गई . इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में धर्मांतरण जोरों पर है, जो कि चिंता का विषय है. इससे परिवार, समाज टूटने के कगार पर है. इन सब पर सरकार का संरक्षण है. हम लोग चाहेंगे कि सरकार अपना संरक्षण देना बंद करें और इस पर जांच करे. साथ ही धर्मांतरण पर रोक लगाए.
धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ भाजपा दर्ज कराएगी मामला
इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पवन सहाय, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पांडे और हम सभी अपने साथियों से मिलने पहुंचे थे, जो संघर्ष कर रहे हैं. धर्मांतरण का विरोध करते हुए वे जेल आए हैं. वे उन लोग के खिलाफ लड़ रहे थे, जो लोग धर्मांतरण करा रहे हैं. उनसे मिलने हम यहां आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 21 तारीख को हमारे साथियों की रिहाई की मांग के साथ, जिन्होंने धर्मांतरण कराया, भारत के संविधान का मजाक उड़ाया, ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करायेंगे.