रायपुर:छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandeswari) ने रविवार को कहा कि 2023 में उनकी पार्टी प्रदेश में डेवलपमेंट के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 2023 में एक बार फिर बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चो और पदाधिकारियों से बैठक हुई है.
टीएस सिंह को सीएम न बनाए जाने पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी का तंज
डी पुरंदेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद अपने पार्टी के सहयोगी के साथ न्याय नहीं कर सकता है, वह प्रदेश के लोगों के साथ कैसे न्याय करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया (P. L. Punia) ने खुद कहा था और वादा किया गया था कि ढाई साल भूपेश बघेल सीएम रहेंगे और फिर टीएस सिंह देव (T. S. Singh Deo) मुख्यमंत्री बनेंगे, इस वादे से कांग्रेस पीछे हट गई. ये बातें प्रदेश प्रभारी ने रविवार को बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहीं. डी पुरंदेश्वरी शनिवार से रविवार तक लगातार संगठन की बैठकें ले रही हैं.
किसानों के साथ धोखा
डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि सीएम बघेल लगातार किसानों के साथ न्याय करने की बात करते आई है, लेकिन किसानों को प्रदेश में खाद-बीज नहीं मिल रहा है. इससे पूरे राज्य के किसान परेशान हैं. इस सरकार में किसानों की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा, 'भूपेश सरकार से जब खाद-बीज की कमी पर सवाल किया जाता है तो वह यही कहते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें खाद-बीज नहीं देती है. हम यह पूछना चाहते हैं कि क्या आपने ठीक तरीके से अपनी मांग केंद्र सरकार के सामने रखी है? क्या आपने ठीक तरीके से यहां से पूरी जानकारी भेजी. अपनी असफलता की ठीकरा केंद्र पर फोड़ना ठीक नहीं.