रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाली हैं. उनके साथ भाजपा नेता और विधायक नितिन नवीन भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. भाजपा के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी का दौरा 3 जनवरी से होगा. यह दौरा 3 दिन तक चलेगा.
भारतीय जनता पार्टी ने जबसे डी पुरंदेश्वरी के प्रदेश प्रभारी बनाया है, वे लगातार पार्टी की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. पहले दौरे में उन्होंने कई बैठकें ली और प्रदेश के राजनीतिक समीकरण की बातें समझ गई हैं. साथ ही भाजपा के अंदरुनी कलह को लेकर भी उन्हें फीडबैक मिला है. ऐसे में उन्हें न केवल सत्ता सरकार से लड़ना है बल्कि भाजपा के अंदर चल रहे कलह को भी साधना है.
आनन फानन में की गई भाजपा में अटकी नियुक्तियां
प्रदेश में लंबे समय से अटकी तमाम जिला प्रभारी, संभाग प्रभारी और तमाम मोर्चा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. कई जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्ति को लेकर भी लंबे समय से विवाद के हालात चलते रहे हैं, लेकिन उनके दौरे से पहले सभी नियुक्तियां कर दी गई है. अब एक बार फिर से उनके प्रदेश दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि वह 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ दौरे में न केवल संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगी बल्कि जिले और मंडल तक के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं.