छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंची भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ दौरे पर है. डी पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंच चुकी हैं.

bjp-state-in-charge-d-purandeswari-visits-chhattisgarh-for-three-days
आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी

By

Published : Jan 2, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 12:00 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. डी पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंच चुकी हैं. प्रदेश प्रभारी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और सह प्रभारी के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय प्रवास कार्यक्रम में साथ रहेंगे.

तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंची भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी

पढ़ें: कृषि कानून पर रार! CM भूपेश की काला कानून वापस लेने की मांग, भाजपा ने खुद को बताया किसानों का रक्षक

डी पुरंदेश्वरी और नितिन नवीन सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक पहली बैठक में उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री और प्रदेश महमंत्री शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 12:00 से दोपहर 02:00 तक संभागीय प्रभारी, जिला प्रभारी, सहप्रभारी और प्रदेश मोर्चा की बैठक लेंगे. 03:30 बजे निरंजन धर्मशाला में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के भाई के शोक सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पढ़ें: SPECIAL: बीजेपी का "मिशन 2023 विजय छत्तीसगढ़", क्या 1000 दिन में पूरा होगा भाजपा का सत्ता वापसी मिशन

4 जनवरी को बलौदाबाजार में प्रदेश प्रभारी लेंगी बैठक

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 4 जनवरी को बलौदाबाजार जिले में बैठक लेंगी. महासमुंद में 5 जनवरी को भाजपा जिला कार्यालय में विभिन्न स्तर की बैठकें लेंगी. प्रदेश प्रभारी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय साथ रहेंगे.

बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक रहेंगे मौजूद

प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन 4 जनवरी को मुंगेली जिले में बैठक लेंगे. 5 जनवरी को बेमेतरा जिले में भाजपा जिला कार्यालय में विभिन्न स्तर की बैठक में शामिल होंगे. सह प्रभारी के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय साथ रहेंगे. मुंगेली जिले के प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी साथ रहेंगे.

Last Updated : Jan 3, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details