रायपुर:बस्तर संभाग की चित्रकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के साथ ही प्रदेश भाजपा ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. प्रत्याशी के चुनाव के लिए आज राजधानी में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रखी गई है, जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया जाएगा.
दंतेवाड़ा के बाद अब चित्रकोट की बारी, भाजपा ने शुरू की चुनावी तैयारी - चित्रकोट विधानसभा सीट
दंतेवाड़ा उपचुनाव के बाद भाजपा अब चित्रकोट में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में लग गई है. प्रत्याशी चयन को लेकर आज रायपुर में चुनाव समिति की बैठक रखी गई है.
चित्रकोट उपचुनाव को लिए भाजपा ने शुरू की तैयारी
केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा अंतिम फैसला
भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा में प्रत्याशी चयन का अंतिम फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड करता है. इसके पहले प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें संभावित प्रत्याशियों के नाम होगें. इसके बाद नामों को दिल्ली भेजा जाएगा. चित्रकोट उपचुनाव के लिए भाजपा में एक दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं. विचार-विमर्श के बाद पैनल ही उम्मीदवार का नाम तय करेगा.
Last Updated : Sep 27, 2019, 11:41 AM IST