रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. ये सभी नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसमें नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह सहित छत्तीसगढ़ से नारायण चंदेल और सरोज पांडे का नाम भी शामिल किया गया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. पहला चरण 7 नवंबर को है. दूसरा चरण 17 नवंबर को है. पहले चरण का चुनाव जैसे जैसे पास आ रहा है, कांग्रेस और भाजपा युद्दस्तर पर प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस ने अब तक 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. लिहाजा अब चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ लिया है. पहले चरण के नामांकन के लिए 20 अक्टूबर आखिरी डेट हैं. इस वजह से पहले चरण के 20 सीटों के प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. जगदलपुर और कोंडागांव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. वहीं नारायणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चंदन यादव के नामांकन में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ में मोदी शाह ने संभाली कमान:छत्तीसगढ़ में 15 साल तक बीजेपी ने शासन किया. 2003 से 2018 तक बीजेपी की सरकार रही. लेकिन 2018 में कांग्रेस ने चुनाव में बीजेपी को एक तरह से रौंदते हुए सत्ता हासिल की. कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की, जबकि भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई थी.अब साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी हैं. लिहाजा बीजेपी की कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर परिवर्तन हो और वह सरकार बना सके. यही वजह है कि लगातार पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे हो रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री भी लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंच रहे हैं. आज मिशन बस्तर पर पहुंचे अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे.