छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आलोचकों ने माना, मोदी सरकार के फैसले सही: सैयद जफर इस्लाम - भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी परेशानियों का सामना

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का बयान सामने आया है. जफर इस्लाम ने कहा है कि अब मोदी सरकार के फैसले को आलोचक भी सही ठहरा रहे हैं. रायपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सम्मेलन में रघुराम राजन ने कहा था कि भारत की स्थिति श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी नहीं है. भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है क्योंकि भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार पर्याप्त है.

former RBI governor Raghuram Rajan
सैयद जफर इस्लाम का बयान

By

Published : Jul 31, 2022, 8:02 PM IST

रायपुर: बीजेपी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान का स्वागत किया है. जिसमें रघुराम राजन ने कहा है कि भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है. रघुराम राजन ने रायपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सम्मेलन में यह बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है. देश पर विदेशी कर्ज भी अपेक्षाकृत कम है. रघुराम राजन के इस बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने विरोधियों पर हमला बोला है. जफर इस्लाम ने दावा किया है कि अब विपक्षी दल भी मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए उसे सही बता रहे हैं.

जफर इस्लाम का दावा : सैयद जफर इस्लाम ने अपने बयान में कहा कि अब मोदी सरकार के फैसले को दुनिया मान रही है. उन्होंने कहा कि दुनिया ने माना है कि इंडियन इकोनॉमी पटरी पर है और वह तेज गति से आगे बढ़ रही है. दुनिया में महंगाई और अन्य आर्थिक समस्या है. कई देश इससे जूझ रहे हैं. लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था इसका मजबूती से सामना कर रही है. जफर इस्लाम ने रघुराम राजन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जो हमारी आलोचना करते थे उनकी धारणा बदल गई है वह सराहना कर रहे हैं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details