रायपुर:राजधानी रायपुर से लगे नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया है. रोड सेफ्टी को लेकर लोगों में जागरूकता के मद्देनजर यह आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है. वहीं अब इसको लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा " 6 महीने में 6 हजार हादसे, पौने तीन हजार मौत, 5 हजार लोग घायल, ये है सरकार की रोड सेफ्टी."
6 महीने में 6 हजार हादसे, पौने तीन हजार मौत, 5 हजार लोग घायल, ये है सरकार की रोड सेफ्टी: संदीप शर्मा
बीजेपी प्रवक्ता संदीप शर्मा ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में 6 हजार हादसे, पौने तीन हजार मौत, 5 हजार लोग घायल, ये सरकार की रोड सेफ्टी है.
पिछले वर्ष की तुलना में सड़क हादसे ज्यादा:छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा " मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौठान गौठान गा रहे हैं. असलियत यह है कि नया रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के दौरान सड़कों पर मवेशी घूम रहे हैं. रोड सेफ्टी टूर्नामेंट देखकर लौट रहे 3 व्यक्तियों की दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर है. बीते 6 महीने में करीब 6 हजार सड़क दुर्घटना में पौने तीन हजार लोगों की मौत और 5 हजार से अधिक लोगों का घायल होना. पिछले वर्ष की तुलना में सड़क हादसों, मौत और घायलों की संख्या के आंकड़ों में भारी वृद्धि भूपेश बघेल सरकार की रोड सेफ्टी का नमूना है.
यह भी पढ़ें:Road Safety World Series 2022: श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच आज
भारत रत्न के सामने छत्तीसगढ़ का अपमान कर रही है कांग्रेस सरकार :भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा " छत्तीसगढ़ में बदहाल सड़कों की हालत को देखते हुए रोड सेफ्टी के नाम से क्रिकेट मैच, मुख्यमंत्री द्वारा जनता के साथ किया गया भद्दा मजाक है. भारतरत्न सचिन तेंदुलकर के सामने भूपेश बघेल ने हमारे छत्तीसगढ़ का बुरा हाल प्रदर्शित किया है. दुनिया भर के खिलाड़ियों ने देख लिया कि छत्तीसगढ़ में सांप सीढ़ी का खिलाड़ी क्या कर रहा है. हमारा विरोध किसी आयोजन के प्रति नहीं है. मुद्दा अतिथियों के सामने छत्तीसगढ़ के अपमान का है. छत्तीसगढ़ में चलने लायक रोड तो भूपेश सरकार के राज में हैं नहीं. रोड पर चलने वालों की सेफ्टी भगवान भरोसे छोड़ कर सरकार ने लोगों की जान से खिलवाड़ करने का ठेका ले रखा है. "