छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रंजीता रंजन के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस और नक्सलियों के बीच बड़ी सांठगांठ - रंजीता रंजन नक्सलियों पर बयान देकर फंसी

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन नक्सलियों पर बयान देकर फंसी हैं. इस बयान पर बीजेपी एमएलए रंजना साहू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नक्सलियों की बड़ी सांठगांठ है. कांग्रेस के संरक्षण में और उनके पनाह के कारण आज नक्सली पनप रहे हैं.

BJP MLA and spokesperson Ranjana Sahu
भाजपा की विधायक और प्रवक्ता रंजना साहू

By

Published : Nov 11, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 11:18 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन (Rajya Sabha MP Ranjeeta Ranjan) के बयान ने प्रदेश में बवाल मचा दिया है. राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन के नक्सलियों के बयान पर अब भाजपा ने पलटवार (BJP Retaliates On Statement Of Naxalites) किया है. भाजपा की विधायक और प्रवक्ता रंजना साहू (BJP MLA and spokesperson Ranjana Sahu) ने कहा कि "पूरे भारत देश में जहां नक्सलवाद में कमी आई है. केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश यह कैसा राज्य है जहां नक्सलवाद में कमी होने के बजाय लगातार नक्सली घटनाएं बढ़ती जा रही है. भाजपा शुरू से ही यह कहते आई है कि कांग्रेस और नक्सलियों की बड़ी सांठगांठ है. कांग्रेस के संरक्षण में और उनके पनाह के कारण आज नक्सली पनप रहे हैं."

रंजीता रंजन के बयान पर भाजपा का पलटवार

नक्सली बयान पर बीजेपी नेता रंजना साहू का पलटवार: बीजेपी नेता रंजना साहू ने कहा कि नक्सली हमारे सेना के जवानों पर बर्बरता पूर्वक हमला करते हैं. सीधे साधे ग्रामीणों की नृशंस हत्या हो रही है और दूसरी ओर कांग्रेस से छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन का निराशा पूर्वक बयान की. वे नक्सलियों के पक्ष में बयान देती है. वे नक्सलियों के सहयोग के लिए बयान देती हैं."

यह भी पढ़ें:नक्सलियों पर बयान देकर घिरीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन

किन हाथों में है छत्तीसगढ़ प्रदेश: प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि "छत्तीसगढ़ प्रदेश किन हाथों में है. आखिर छत्तीसगढ़ की सरकार कांग्रेस के लोग क्या कहना चाहते हैं. यह कांग्रेस का गुप्त एजेंडा है. मुख्यमंत्री इस बात को स्पष्ट करें कि वह रंजीता रंजन के बातों से सहमत हैं या नही..अगर मुख्यमंत्री उनकी बातों से उन्हें निष्कासित करें."

Last Updated : Nov 11, 2022, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details