छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी को भी भरोसा नहीं: बीजेपी - घोषणा पत्र

बीजेपी पदाधिकारियों ने कांग्रेस के एक और घोषणा पत्र को लेकर रायपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद दूबे पर निशाना साधते हुए कहा कि, रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय घोषणा पत्र पर विश्वास नहीं है.

संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

By

Published : Apr 16, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 1:45 PM IST

रायपुर: लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे की ओर से जारी कांग्रेस की एक और घोषणा पत्र पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. साथ ही बीजेपी पदाधिकारियों ने कांग्रेस के एक और घोषणा पत्र को लेकर रायपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद दूबे पर निशाना साधते हुए कहा कि, रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय घोषणा पत्र पर विश्वास नहीं है. इसलिए प्रमोद दूबे को एक बार फिर से नया घोषणा पत्र जारी करना पड़ा है.

वीडियो

दरअसल, लोकसभा चुनाव में केंद्रीय स्तर पर पार्टियां अपने घोषणा पत्र जारी करती है. कांग्रेस की ओर से अभी कुछ ही दिन पहले राष्ट्रीय स्तर पर घोषणा पत्र जारी किया जा चुका है, लेकिन सोमवार को रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दूबे में एक और नया घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसपर, बीजेपी ने आपत्ति जताई है. नये घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'लगता है कांग्रेसी नेताओं को भी अपनी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर आपत्ति रही है, क्योंकि कांग्रेस के घोषणापत्र में देश की एकता और अखंडता को तोड़ने जैसे कई विषयों पर लोगों को आपत्ति रही है. यही वजह है कि, अब कांग्रेस ने अपने ही पार्टी के घोषणापत्र के बाद अलग से नया घोषणा पत्र जारी किया है.'

Last Updated : Apr 16, 2019, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details