छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपराध कांग्रेस की पहचान, सरकार आते लॉ एंड आर्डर की हालत खराब: बीजेपी

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस सरकार में आम लोग डर के माहौल में जी रहे हैं. टिकरापारा और शंकरनगर जैसे इलाके में भी गोलीबारी और लूट की घटनाएं हो रही है. इन सबके बावजूद सरकार सो रही है और सभी विभाग लगभग बंद पड़े हैं.

संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

By

Published : Jun 5, 2019, 1:38 PM IST

रायपुर: राजधानी में हुई गोलीबारी की घटना के बाद एक बार फिर प्रदेश सरकार बीजेपी के निशाने पर है. बीजेपी प्रवक्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से यहां कानून व्यवस्था चरमरा गई है. प्रदेश में लॉ एंड आर्डर जैसी कोई चीज नहीं बची है.

संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद से अपराधियों को अपराध के लिए खुली छूट मिल गई है. उन्होंने कहा कि रायपुर में लगातार लूट और गोलीबारी की घटनाएं हो रही है. इस सरकार के आने के बाद कोई महीना नहीं ऐसा नहीं है जिसमें गोलीबारी और लूट की घटनाएं न हुई हो.

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस सरकार में आम लोग डर के माहौल में जी रहे हैं. टिकरापारा और शंकरनगर जैसे इलाके में भी गोलीबारी और लूट की घटनाएं हो रही है. इन सबके बावजूद सरकार सो रही है और सभी विभाग लगभग बंद पड़े हैं.

संजय श्रीवास्तव ने कहा, प्रदेश की जनता की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. वैसे उम्मीद तो कम है फिर भी सरकार को समीक्षा करके लॉ एंड आर्डर को बेहतर बनाने की आवश्यकता है. दहशत, भ्रम, गुंडागर्दी फैलाना कांग्रेस की हमेशा से पहचान रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details