रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गर्म हो गई है. दरअसल कुछ समय पहले नंद कुमार बघेल ने यूपी में विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर एक वर्ग छत्तीसगढ़ में नंद कुमार बघेल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था. वहीं डीडी नगर थाने में नंदकुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. इसी कड़ी में आज नंदकुमार बघेल को पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाई और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने नंद कुमार बघेल को 15 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. वहीं उस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूरत (BJP senior leader Rajesh Murat) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
छत्तसीगढ़ सरकार की चाल
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने कहा कि, नंद कुमार बघेल को अरेस्ट करना बघेल सरकार का राजनीतिक पैतरा है. यह पूरी तरह राजनीतिक नौटंकी है. यह हमे भी आती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव है. वोट को साधने की राजनीति है. इसलिए उत्तर प्रदेश में जाकर उनके पिताजी ने जो शब्दों का प्रयोग किया एक समाज के लिए, भारतीय जनता पार्टी उसकी निंदा करती है. कहीं उत्तर प्रदेश की सरकार उनको गिरफ्तार ना कर ले. इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना जाल बिछाया है.
कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा लखनऊ में ब्राह्मणों के खिलाफ दिये गए बयान की आग बुझने के बजाय और सुलगती ही जा रही है. इस मामले को लेकर लगातार भाजपा सीएम बघेल और उनके पिता सहित कांग्रेस के खिलाफ हमलावर है. भाजपा का आरोप है कि नंद कुमार बघेल द्वारा यह बयान कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर दिया गया है. अब इस केस में उनकी गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सियासत चरम पर है.