छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी, पढ़ें अहम बिंदू

छत्तीसगढ़ में 21 दसंबर को नगरीय निकाय चुनाव होने है. इसे लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

BJP का घोषणा पत्र
BJP का घोषणा पत्र

By

Published : Dec 16, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 5:03 PM IST

रायपुरः नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को इस बार भी संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसमें कुल 36 बिंदुओं को शामिल किया गया है.

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र.

बीजेपी घोषणा पत्र के अहम बिंदू

  • आवासहीन गरीब तबके के लोगों को मकान मिले ये कौशिश होगी.
  • हमारी कोशिश होगी कि लोगों को कई तरह के टैक्स पटाने के लिए निगम जाना पड़ता है, वो ऑनलाइन मोबाइल से ही टैक्स दे सकें.
  • मजनू स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जांएगे, ताकि हमारी बेटियों से छेड़छाड़ की घटना न हो.
  • नरुवा, गरुवा, घुरुवा बाड़ी की बात की जा रही है लेकिन शहरों में बड़ी संख्या में आवारा मवेशी पाए जाते हैं, जिससे हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं
  • इसके लिए शहरों में व्यापक प्लान बनाकर काम करेंगे, ताकि शहरी लोगों को फायदा मिले.
  • छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने सभी वार्डों में दुकान खोले जाएंगे.
  • वेंडर जोन सभी निकायों में बनाया जाएगा.
  • पार्षद निधि में वृद्धि की मांग हम सरकार से करेंगे.
  • नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे.
  • दिव्यांगजनों के लिए वेंडर जोन में भी आरक्षण दुकानों में दिया जाएगा.
  • कांजी हाउस को गौ सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
  • छत्तीसगढ़ की महान विभूतियों के नाम पर नामकरण किया जाएगा.
  • अमर चूल्हा के नाम से सभी निकायों में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने काम किया जाएगा.

सरकार पर हमला

  • रमन सिंह ने कहा, सरकार के काम से जनता बहुत नाराज है.
  • बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- जनता के दो वोट के अधिकार को राज्य सरकार ने छीना है. जनता इसका जवाब जरूर देगी. ये सरकार पूरी तरह कंगाल हो गई है. शहरों का विकास अवरुद्ध हो गया है
Last Updated : Dec 16, 2019, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details