छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः प्रकाश बजाज की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी ने थाने में किया जमकर हंगामा - congress

भाजपा नेता प्रकाश बजाज कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. उनपर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है.

काश बजाज की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी ने थाने में किया जमकर हंगामा

By

Published : May 20, 2019, 7:38 AM IST

Updated : May 20, 2019, 1:27 PM IST

रायपुरः छेड़खानी के आरोपी भाजपा नेता प्रकाश बजाज की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी ने सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा किया. इस मौके पर उनके परिजन और बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.

प्रकाश बजाज की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी ने थाने में किया जमकर हंगामा

थाने में मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रकाश बजाज बेगुनाह हैं और उन्हें जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी मौजूद रहे.

महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
बता दें कि भाजपा नेता प्रकाश बजाज कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. उनपर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. आरोप है कि मकान खरीदने के सिलसिले में महिला से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद ऑफिस बुलाकर उसके साथ छेड़खानी की गई. इस मामले में महिला ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश बजाज को गिरफ्तार किया है.

आज पीड़िता को पुलिस न्यायालय लेकर पहुंची है और उसका बयान दर्ज कराया जा रहा है.

Last Updated : May 20, 2019, 1:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details