रायपुरः छेड़खानी के आरोपी भाजपा नेता प्रकाश बजाज की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी ने सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा किया. इस मौके पर उनके परिजन और बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
प्रकाश बजाज की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी ने थाने में किया जमकर हंगामा थाने में मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रकाश बजाज बेगुनाह हैं और उन्हें जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी मौजूद रहे.
महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
बता दें कि भाजपा नेता प्रकाश बजाज कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. उनपर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. आरोप है कि मकान खरीदने के सिलसिले में महिला से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद ऑफिस बुलाकर उसके साथ छेड़खानी की गई. इस मामले में महिला ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश बजाज को गिरफ्तार किया है.
आज पीड़िता को पुलिस न्यायालय लेकर पहुंची है और उसका बयान दर्ज कराया जा रहा है.