छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती पर फुल ऑन पॉलिटिक्स ! - कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस सरकार ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. भाजपा ने सरकार को घेरते हुए इसे राजनैतिक स्टंट बताया है. विपक्ष ने बंपर भर्तियों को चुनावी रणनीति करार दिया है.

Congress government took bumper recruitments
कांग्रेस सरकार ने बंपर भर्तियां निकाली

By

Published : May 5, 2023, 10:22 PM IST

बंपर भर्ती पर फुल राजनीति !

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी भर्तियों का तांता लगा दिया है. जो कि बेरोजगार युवाओं के लिए तो खुशखबरी है, लेकिन विपक्ष ने एक बार फिर से इसे मुद्दा बनाया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि बंपर भर्तियां कांग्रेस की चुनावी रणनीति है, जो कि युवाओं के वोट को खींचने के लिए बनाई गई है.

बीजेपी ने सरकार को घेरा:इस मुद्दे पर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि "कहां गया तुम्हारा 78% आरक्षण पर रोजगार. यदि 58% पर ही रोजगार देना था तो 6 महीने तक क्यों युवाओं को दर-दर भटकाया गया. क्या तुम्हारे में सुर ख्वाब के पर लगे हुए हैं. जो तुम महीनें में भर्तियां कर लोगे. 6 महीने में सब निर्माण कर लोगे. ये लोग खाली बेरोजगारों के साथ छलावा कर रहे हैं. 18,00,000 बेरोजगार छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड हैं. 78000 को बेरोजगारी भत्ता देते हैं. ये बेरोजगार जो हैं ना ये बजरंगी बनकर तुमको ठिकाने लगाएंगे."

कांग्रेस ने किया पलटवार:बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि "देखिए, युवाओं को प्रदेश सरकार सरकारी विभाग में सेवा करने का अवसर प्रदान कर रही है. हर विभाग में भर्तियां निकाल रही है. इससे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पेट में दर्द होने लगा है. क्योंकि आरक्षण विरोधी पार्टी बीजेपी ने आरक्षण बिल को राजभवन में पीछे से छुप कर रोकने का काम किया था. यदि 76 प्रतिशत आरक्षण उसी वक्त लागू हो जाता प्रदेश के युवाओं का जो सरकारी नौकरी का ख्वाब है, वह समय से पूरा हो जाता. भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी है. युवाओं को जो रोजगार दिया जा रहा है, उसकी विरोधी है. भारतीय जनता पार्टी को तो यह बताना चाहिए कि दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, तो 19 करोड़ रोजगार कहां पर है."

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि "प्रदेश में जो युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. इसका विरोध करते हुए भाजपा ने अपना युवा विरोधी चरित्र को प्रदर्शित कर रही है. देखिए यह भर्तियां तुरंत निकल रही है और तत्काल प्रभाव में भर्ती किया जा रहा है. आचार संहिता लगने में अभी समय है. भूपेश बघेल की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है, तो आचार संहिता से भर्तियों का रुकने से कोई संबंध नहीं है."

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने क्यों लिखा सीएम भूपेश बघेल को पत्र?

सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां:वन विभाग में 211 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. वहीं 12489 पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है. जल संसाधन विभाग में 352 सब इंजीनियर की नियुक्ति का आदेश दिया गया है. वहीं आईटीआई के प्राचार्य वर्ग-1 के एक पद और प्राचार्य वर्ग दो के लिए 43 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details