रायपुर : बीजेपी नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश की भूपेश सरकार की घोषणा पर निशाना साधा है. सरकार ने हाल ही में किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का वादा किया है. लेकिन बीजेपी ने इस घोषणा पर चुटकी ली है. बीजेपी के मुताबिक साल 2021 में सबसे ज्यादा धान उत्पादक जिले रायपुर में 17.58 क्विंटल प्रति एकड़ हुई है. वहीं सबसे कम एकड़ में उत्पादित धान का आंकड़ा 7.72 क्विंटल प्रति एकड़ है. इससे साफ हो गया कि 20 क्विटंल धान खरीदी की घोषणा राजनीतिक है. कांग्रेसियों के लिए धान तस्करी न्याय योजना है.''
प्रदेश में नहीं हुआ इतना धान :अजय चंद्राकर के मुताबिक ''छत्तीसगढ़ में धान उत्पादन क्या है, इसकी साल 2021 की जानकारी मिली है. लेकिन साल 2022-23 और साल 2023-24 के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान उत्पादन नहीं हुआ है. ऐसे में यदि इतना धान होता तो हम भी इस घोषणा का समर्थन करते. लेकिन सरकारी आंकड़े यह बताते हैं कि 20 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं हुआ है. ये घोषणा सिर्फ राजनीतिक है.''
Raipur : 20 क्विंटल धान खरीदी पर बीजेपी ने उठाए सवाल, बताया चुनावी लाॅलीपाॅप - Dhaan Taskari Nyay Yojna
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है. बीजेपी ने चुनावी लॉलीपॉप करार दिया है. बीजेपी के मुताबिक प्रदेश में प्रति एकड़ अधिकतम धान 17 क्विटल से ज्यादा हुआ ही नहीं है तो फिर सरकार 20 क्विंटल कहां से खरीदेगी. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की नई धान तस्करी न्याय योजना बता डाला.Dhaan Taskari Nyay Yojna
ये भी पढ़ें-कोल पॉलिसी को लेकर भूपेश का केंद्र पर हमला
कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी : अजय चंद्राकर ने वीडियो जारी कर जनता से अपील की है. उनके मुताबिक "जनता को यह बात समझने की जरूरत है कि कांग्रेस किस तरह से भ्रष्टाचार करने जा रही है. सरकार ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की घोषणा की है. इस घोषणा से धान की तस्करी को बढ़ावा मिलेगा. मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि जनता जागरूक हो और अपने प्रदेश के खजाने को बचाए. मैंने इस साल पेश किए गए बजट को लेकर कहा था कि साल 2023-24 का बजट कांग्रेस का बजट है. यह जनता का बजट नहीं है."