रायपुर: धान ला तोल नहीं तो हल्ला बोल अभियान के तहत शुक्रवार भाजपा ने प्रदेश भर में धरना दिया है. राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल में हो रहे धरने में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हुए. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी कांकेर के पखांजूर में धरना में शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी को लेकर बाजपा ने धरना प्रदर्शन किया है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने का वादा तो कर दिया, लेकिन अब अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. धान खरीदी 1 नवंबर की जगह 1 दिसंबर को किया जा रहा है, जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.