छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपने वादे को पूरा करें कांग्रेस, दिल्ली और भोपाल जाने की जरूरत नहीं: रमन - छत्तीसगढ़ में धान पर सियासत

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच राजनीति गरमाने लगी है. एक ओर जहां कांग्रेस केंद्र के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर न्याय यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है.

प्रदर्शन करते भाजपा

By

Published : Nov 15, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 11:50 PM IST

रायपुर: धान ला तोल नहीं तो हल्ला बोल अभियान के तहत शुक्रवार भाजपा ने प्रदेश भर में धरना दिया है. राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल में हो रहे धरने में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हुए. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी कांकेर के पखांजूर में धरना में शामिल हुए.

भाजपा का धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में हो रही लेटलतीफी को लेकर बाजपा ने धरना प्रदर्शन किया है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने का वादा तो कर दिया, लेकिन अब अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. धान खरीदी 1 नवंबर की जगह 1 दिसंबर को किया जा रहा है, जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

जेल भरो आंदोलन करने की दी चेतावनी

इस दौरान रमन सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों के हितैषी बनने वाली सरकार अब किसानों की सुध नहीं ले रही है. उन्होंने राज्य सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो भाजपा आने वाले समय में जेल भरो आंदोलन करेगी.

भूपेश बघेल पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार को सत्ता में आए हुए 11 महीने भी नहीं हुए हैं और पूछते हैं कि रमन कौन है! उन्होंने इसके जवाब में कहा कि रमन किसान का बेटा और 15 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा किया है. ये तो अभी से हांफने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बघेल दिनभर में भगवान से ज्यादा रमन सिंह को याद करते हैं.

Last Updated : Nov 15, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details