रायपुर:छत्तीसगढ़ में किसान की आत्महत्या पर सियासत शुरू हो गई है. किसानों को हो रही तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है. राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने धरना में शामिल होकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने खेती-किसानी, धान खरीदी और किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. राजधानी में हुए प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सवालों पर घेरा है. प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
भारतीय जनता पार्टी ने किया प्रदर्शन दुर्ग में किसान ने आत्महत्या की थी. फसल की बर्बादी आत्महत्या के कारण के रूप में सामने आया था. बुधवार को प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के धरने में शामिल होने ट्रैक्टर से सवार होकर पहुंचे. विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल की तुलना में अधिक यानी 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की घोषणा की है. प्रदेश सरकार को भी किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा करनी चाहिए. भाजपा सरकार की तरह वर्तमान कांग्रेस सरकार को भी एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करनी चाहिए. किसानों के साथ सरकार ने अपराधियों जैसा व्यवहार किया है.
पढ़ें:सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती ने लगाई फांसी, केस दर्ज न होने से दुखी पीड़िता के पिता ने उठाया घातक कदम
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बीजेपी के धरना प्रदर्शन में तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना की गाइडलाइंस को ताक पर रखा. केंद्र और राज्य सरकार के किसी भी दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ई गईं. कार्यक्रम की शुरुआत में जरूर तमाम कुर्सियां आपस में दूर दूर रखी गई थीं. लेकिन जैसे-जैसे कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती गई डिस्टेंसिंग खत्म होती गई. धरना प्रदर्शन के दौरान मास्क का वितरण जरूर किया गया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने मास्क का सही से उपयोग नहीं किया. सोशल डिस्टेंसिंग के मुद्दे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल कहते हैं कि कांग्रेस के बीते दिनों हुए प्रदर्शन जैसा भाजपा के धरने में नहीं है. हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. सभी लोग मास्क पहने हुए हैं.
पढ़ें:ऋचा जोगी की जाति का मामला: राज्यपाल से कांग्रेस विधायक शिशुपाल सोरी ने की शिकायत
छत्तीसगढ़ सरकार लूट की सरकार : अजय चंद्राकर
बीजेपी के धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार लूट की सरकार है. प्रदेश भर में किसान बेहाल है और माफियाओं का राज चल रहा है. नकली कीटनाशकों को लेकर सरकार का पूरी तरह से संरक्षण है. नकली कीटनाशकों के कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार ने अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है. वहीं अवैध रेत उत्खनन को लेकर भी खुलेआम गुंडागर्दी लगातार देखने को मिल रही है. अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि सीएम तस्करों के नेता हैं, माफियाओं के नेता हैं. कांग्रेस की सरकार लुटेरी सरकार है. प्रदेश भर में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, शराब की तस्करी भी बढ़ी है. सरकार किसानों को भी राहत देने के मामले में पूरी तरह से फेल रही है.