रायपुर जोन कार्यालय का घेराव रायपुर:रायपुर में भाजपा ने गुरुवार को जोन कार्यालय 1 और 5 का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर बेरिकेड्स लगाए थे. बेरिकेड्स के ऊपर से जाकर हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
8 सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव:भाजपा ने रायपुर शहर के समस्याओं से जुड़ी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव किया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत के अगुवाई में ये घेराव किया गया. पहले खमतराई स्थित रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 1 कार्यालय का घेराव किया गया. फिर जोन क्रमांक 5 ईदगाह भाटा पानी टंकी के जोन कार्यालय का घेराव किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पुलिस प्रशासन ने किया घेराव: घेराव के दौरान पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की पूरी कोशिश की. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैरिकेड्स लगाए गए. हालांकि भाजपा के उग्र कार्यकर्ता जोन कार्यालय के मेन गेट पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी हुई.
यह भी पढ़ें:
- कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: भूपेश बघेल
- Janjgir Champa News: किरणमयी नायक की महिलाओं से अपील, ढोंगी साधुओं से बच कर रहे
- Kaam Ki Khabar: दुर्ग से रायपुर जाने वाले सड़क यात्री ध्यान दें !
जोन कार्यालय के मुख्य द्वार पर फेंका कचरा:गुरुवार को भाजपा का विरोध एक अनोखे तरीके का दिखा. इस विरोध में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ठेले पर कचरा लाकर प्रदर्शन किया. सभी कचरे को कार्यालय के मेन गेट पर कार्यकर्ताओं ने उड़ेल दिया. इसके अलावा पानी की समस्या का विरोध भी खास तरीके से महिलाओं ने किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पहुंची महिलाओं ने खाली मटके को लेकर जोन पहुंची और जोन कार्यालय के मेन गेट पर मटका फोड़ दिया.
नगर निगम वैंटिलेटर पर:राजेश मूणत ने कहा कि "नगर निगम का घेराव परमिशन लेकर किया गया था. लेकिन फिर भी ने धक्का-मुक्की की. कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई है. कांग्रेस सरकार के इशारे पर लोकतांत्रिक तरीके से तय किये गए शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए जनप्रतिनिधियों को जोन कार्यालय आने के लिए रोका गया. रायपुर नगर निगम पूर्णतः वैंटिलेटर पर है. जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. निगम में कई तरह की अव्यवस्थाएं है. हम नगर निगम को सभी व्यवस्था सुधारने के लिए एक माह का समय देते हैं. सुधार न होने पर भाजपा फिर आंदोलन करेगी."
इन मुद्दों को लेकर किया घेराव:भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर नगर निगम की अव्यवस्थाओं के लेकर जोन कार्यालय का घेराव किया.भाजपा के मुताबिक यहां की जनता को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है. शहर की साफ-सफाई न होने से मच्छरों का बढ़ता प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सड़कों और गलियों में गड्ढे होने से धूल की समस्या बढ़ रही है. प्रधानमंत्री आवास की मांग, गरीबों को आवासीय पट्टे देने की मांग, वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलवाने और पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाजाप ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इन मांगों के न पूरा होने पर भाजपा ने आंदोलन उग्र की चेतावनी दी है.