रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ते जल संकट को देखते हुए रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में नगर निगम का घेराव किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एकात्म परिसर से रैली निकाली और पूरे समय प्रदर्शन करते हुए वे नगर निगम का घेराव करने पहुंचे.
रायपुर: बढ़ते जल संकट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया नगर निगम का घेराव - water pollution
भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एकात्म परिसर से रैली निकाली और पूरे समय प्रदर्शन करते हुए वे नगर निगम का घेराव करने पहुंचे.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर निगम यदि लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे की पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकते, तो ऐसे महापौर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यही नहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाली मटके भी फोड़कर नारेबाजी किए.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि केवल राजधानी रायपुर में ही नहीं बल्कि प्रदेश के तमाम हिस्सों में पानी को लेकर परेशानी है. सरकार जो सत्ता में वह बड़े-बड़े वादे करके आई थी, लेकिन अब वादाखिलाफी कर रही है. हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और यदि सरकार ने और नगर निगम में अपना काम नहीं किया तो हम और बड़ा आंदोलन करेंगे.