रायपुर:पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन राजनीतिक लड़ाई अभी भी जारी है. चुनाव के नतीजों के बाद बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हो रही है. इसी विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी धरना दे रही है. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी नेता अपने घरों के बाहर धरने पर बैठे. दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों के बाहर बीजेपी नेताओं ने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.
पूर्व सीएम रमन सिंह धरने पर बैठे
राजधानी रायपुर में पूर्व सीएम रमन सिंह ने विरोध जताया. अपने घर पर उन्होंने धरने की अगुवाई करते हुए उन्होंने हिंसा और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर प्रदर्शन किया. रमन सिंह के निवास पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व सांसद अभिषेक भी धरने पर बैठे. इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीजेपी नेता अपने घरों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ मॉडल असम में हुआ 'फेल', विपक्ष के निशाने पर सीएम भूपेश बघेल