छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP protest in raipur: गरियाबंद के सिकासेर डैम के वेस्ट वॉटर के लिए सड़क पर उतरी भाजपा

गरियाबंद के सिकासेर डैम से बहने वाले पानी को सूखाग्रस्त क्षेत्रों में डाइवर्ट करने की मांग को लेकर महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू और भाजपा कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे. प्रदर्शनकारी भाजपाई कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले का घेराव करने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया.

BJP protest in raipur
रायपुर में बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:33 AM IST

रायपुर में बीजेपी का प्रदर्शन

रायपुर: गरियाबंद से रायपुर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से रैली निकाली. जिसके बाद वे भीमराव अंबेडकर मार्ग होते हुए खालसा स्कूल के पास पहुंचे. जहां राजधानी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरीकेट्स लगाकर रोक दिया. यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच खींचातानी भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यहीं रोक दिया.

डैम के पानी को डाइवर्ट करने की मांग है:इस रैली का नेतृत्व गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने की. गरियाबंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि "सिकासेर जलाशय का पानी व्यर्थ में 20% बह रहा है. उस पानी को सूखे पड़े जलाशयों में, अकालग्रस्त कृषि क्षेत्रों में किसानों के खेतों में पहुंचाने के लिए लगातार गरियाबंद और महासमुंद से मांगे उठ रही है. लेकिन 4 साल से भी अधिक समय हो गया. लेकिन सरकार ने किसानों के लिए सिंचाई की कोई भी व्यवस्था नहीं की है. हम मांग करते हैं कि सिकासेर जलाशय के व्यर्थ बहने वाले पानी को नहर बनाकर सूखे क्षेत्रों में पहुंचाया जाए. किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाए, यह हमारी मुख्य मांगे है. आगे के समय में और लड़ाई लड़ी जाएगी. हमारे साथ पूरी संगठन है. पूरी भारतीय जनता पार्टी हमारे साथ है."

यह भी पढ़ें: aap protest against manish sisodia arrest: आप ने घेरा रायपुर बीजेपी दफ्तर, सिसोदिया की गिरफ्तारी का किया विरोध

प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर है डैम: सिकासेर जलाशय का निर्माण साल 1977 में हुआ था. सिकासेर डैम की लंबाई 1540 मीटर और अधिकतम ऊंचाई 9.32 मीटर है. इस डैम में किसी भी मौसम में जाया जा सकता है. यह एक तरह का पर्यटन स्थल भी है. जहां लोग घूमने, इंजॉय करने और फोटो खिंचवाने जाते हैं. ये डैम काफी खूबसूरत जगह पर बनाया गया है. गरियाबंद जिले के पहाड़ी इलाकों के बीचो बीच बना डैम पिकनिक का एक बहुत अच्छा स्पाट है. हर साल लाखों की संख्या में यहां पर्यटक जाते हैं. पैरी नदी में बना इस डैम में 20 से ज्यादा गेट हैं. गरियाबंद जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सिक्सर नाम के गांव के पास यह डैम है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details