छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bjp protest in chhattisgarh: भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को सुरक्षा नही दिया जाना षड्यंत्र का हिस्सा: पूर्व सीएम रमन सिंह

बस्तर में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या को लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने चक्काजाम करके अपना विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश के दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर षड़यंत्र के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया है.

bjp protest in chhattisgarh
भारतीय जनता पार्टी ने किया चक्काजाम

By

Published : Feb 17, 2023, 9:34 PM IST

पूर्व सीएम रमन सिंह का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या को लेकर चक्काजाम करके अपना विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी में शहर के लगभग 16 जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दोपहर 2:00 से 4:00 तक चक्काजाम का आयोजन किया गया था. जिसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुई. शहर में आयोजित भाजपा द्वारा चक्काजाम के इस आयोजन में अलग-अलग पदाधिकारियों और नेता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा हटाने का लगाया आरोप: राजधानी के फाफाडीह चौक पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी पहुंचे. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा कि "आज भारतीय जनता पार्टी मंडल स्तर और शहर स्तर पर चक्का जाम कर विरोध कर रही है." पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आरोप लगाया कि "भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जो सुरक्षा दी गई थी, वह सुरक्षा कांग्रेस सरकार के द्वारा हटा दी गई है." जिसे उन्होंने षड्यंत्र का हिस्सा बताया है.

"सरकार को अब एनआईए की जांच याद आ रही":पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि "1 महीने के दौरान भाजपा के 4 कार्यकर्ता और नेताओं की हत्या हो जाती है. इसके लिए सरकार कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही हैं. कांग्रेस की भूपेश बघेल एनआईए की जांच का विरोध कर रहे थे, लेकिन अब चार लोगों की नक्सली द्वारा हत्या किए जाने के बाद सरकार को अब एनआईए की जांच याद आ रही है."

यह भी पढ़ें:Protest against killing of BJP workers राजनांदगांव में बीजेपी ने किया चक्काजाम


पोस्टर वार को लेकर रमन सिंह का कांग्रेस पर निशाना: राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को जगह नहीं मिल पाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि "कांग्रेस के अंदर जो पोस्टर वार चल रहा है, उसका सबसे दुखद पहलू यह है कि जिस आदिवासी के इज्जत और स्वाभिमान का आदर करते हैं, पोस्टर में मोहन मरकाम का चेहरा ही गायब कर दिया गया है. बाद में उसको काट काटकर चिपकाया जा रहा है. गली-गली में पोस्टर लगाया जा चुका है. ऐसे में आयोजन समिति के चेयरमैन का चेहरा ही पोस्टर से गायब है."

भक्त चरणदास पर रमन का पलटवार: कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास ने प्रेसवार्ता में कहा कि "प्रधानमंत्री ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, इस तरह का नारा दिया था. अब वो खुद खा रहे हैं और दूसरों को नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार की मदद से अडानी की संपत्ति बढ़ी है." इस सवाल के जवाब पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि "9 सालों में ईमानदारी की सरकार है. जो रोज घोटाले हुआ करते थे मनमोहन सिंह की सरकार में, उसको कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास भूल गए हैं. जमीन और आसमान में घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार के आधे मंत्री जेल में थे. " रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगातार कई हमले किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details