छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बंगाल हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ BJP का धरना - रायपुर में बीजेपी नेताओं का धरना

बंगाल चुनावी नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यालय और बीजेपी नेताओं पर हमले के विरोध में आज देशभर में बीजेपी धरना देगी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर धरना देंगे.

bjp-protest-in-chhattisgarh-against-bengal-violence
बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी का धरना

By

Published : May 5, 2021, 7:59 AM IST

Updated : May 5, 2021, 9:12 AM IST

रायपुर:पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालय व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी आज देशभर में धरना देगी. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के नेता TMC के खिलाफ छत्तीसगढ़ में दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घर के बाहर धरने पर बैठेंगे और विरोध करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से हिंसा और भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ व पार्टी कार्यालय पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया है. उन्होंने कहा कि 5 मई को छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी नेता कार्यकर्ता पूरे प्रदेशभर में TMC के खिलाफ धरना देंगे. सभी बूथों, मंडलों जिलों और प्रदेश के कार्यकर्ता कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे.

बंगाल हिंसा के विरोध में BJP का देशभर में धरना

बंगाल में बीजेपी पर हिंसा के विरोध में घरना

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने ने बताया कि बंगाल में बीजेपी पर हिंसा के विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने ग्रह ग्राम बगिया से धरने में शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, संगठन माहामंत्री पवन साय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम व पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठेंगे. नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने निवास बिल्हा, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने सिविल लाइन स्थित निवास और पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर अपने राजधानी रायपुर स्तिथ निवास पर, भाजपा प्रदेश माहामंत्री भूपेंद्र सवन्नी बिल्हा, किरण देव जगदलपुर, गौरी शंकर अग्रवाल रायपुर में बंगाल हिंसा के खिलाफ धरना देंगे.

पश्चिम बंगाल हिंसा : ममता बनर्जी ने डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक

अपने-अपने घरों में धरना देंगे बीजेपी नेता

सांसद सुनील सोनी, संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, भाजपा नेता सुभाष राव, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी, छगन मूंदरा, नवीन मार्कण्डेय,विकास मरकाम, नीलू शर्मा, अनुराग सिंह देव, अमित साहू, शालिनीं राजपूत, कृष्णबिहारी जायसवाल, लता उसेण्डी, विमल चोपड़ा, संदीप शर्मा, केदार गुप्ता, गौरीशंकर श्रीवास, अनुराग अग्रवाल, उमेश घोरमोड़े सहित भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता बंगाल हिंसा के खिलाफ अपने-अपने निवास के बाहर धरना देंगे. धरना के अंत में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हमले में दिवंगत हुए सभी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी.

बंगाल में हिंदू समुदाय डरा हुआ है, आत्मरक्षा के अधिकार का उपयोग करेंगे: विहिप

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा पर रोष जताते हुए विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में जारी राजनीतिक हमलों से वहां के हिंदू समुदाय के लोग डरे हुए हैं और उनके पास आत्मरक्षा का पूर्ण अधिकार है, जिसका वह उपयोग करेगा. विहिप के महासचिव मिलिंद परांडे ने एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं को भयाक्रांत किया जा रहा है जबकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं.

Last Updated : May 5, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details