रायपुर: रायपुर में चौपाटी पर राजनीति ने चुनावी साल में जोर पकड़ लिया. इस मुद्दे पर बीजेपी ने रायपुर से दिल्ली तक अपनी शिकायत और आपत्ति दर्ज कराई. उसके बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी धरना स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और धांधली को लेकर नगर निगम महापौर और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर हमला बोला.
"केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद प्रदर्शन स्थगित":धरना स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "रायपुर नगर निगम के पार्षद और हमारी टीम केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिलने गई थी. उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड की लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत की है. मैंने केंद्रीय मंत्री से बातचीत की है. उन्होंने इस मामले पर जांच का आश्वासन दिया है. जल्द ही केंद्र से जांच की टीम आएगी और इस मामले पर जांच करेगी. तब दूध का दूध और पानी का पानी सब सामने आ जाएगा."
"आगे आंदोलन जारी रहेगा":भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "केंद्रीय मंत्री के आश्वासन से हमें विश्वास है कि इसमें निष्पक्ष जांच होगी. स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. यह रायपुर का विषय था जनहित के मुद्दे पर भाजपा ने बड़ा आंदोलन किया आगे भी हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे." बीजेपी ने चौपाटी निर्माण के मुद्दे पर बघेल सरकार और नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.