रायपुर: मंत्री शिव डहरिया पर बीजेपी ने एक युवक के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी लगातार डहरिया के खिलाफ लामबंद हो चुकी है. पूरे प्रदेश में 25 जनवरी को बीजेपी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और हल्ला बोलेगी. इस दौरान मंत्री शिव डहरिया का पुतला दहन किया जाएगा. इस बात की जानकारी बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने दी है. इतना ही नहीं शिव डहरिया प्रदेश के जिन जिलों में जाएंगे उनके खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करेगी और उन्हें काला झंडा दिखाया जाएगा.
मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, आरंग के रीवा गांव में एक शासकीय भूमि पूजन के दौरान जिस तरीके से शिव डहरिया की उपस्थिति में आम लोगों से बदसलूकी हुई. वह दुर्भाग्यजनक है. इतना ही नहीं आम लोगों से मारपीट की गई है. यह कहीं से भी जायज नहीं है.
गांव वालों ने मंत्री के सामने रखी थी पानी की समस्या
गांव वाले अपने नेता के सामने पानी की मांग रखी थी. यह समस्या कई वर्षों से यहां के लोग झेल रहे हैं. मंत्री जी को उनकी समस्याएं सुननी चाहिए थी.बजाय इसके उन्होंने वहां लोगों पर ही उल्टा वार कर दिया. जिसकी वजह से वहां भगदड़ मची और मारपीट की नौबत आ गई. मंत्री जी के पीएसओ का वीडियो वायरल हो रहा है. मुझे लगता है कि लोकतंत्र भी कहीं ना कहीं शर्मनाक स्थिति पर पहुंच गया है. संजय श्रीवास्तव ने इस मामले के दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल से बीजेपी ने इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है. बीजेपी ने शिव डहरिया को बर्खास्त करने की भी मांग की है.
वायरल वीडियो पर बढ़ा विवाद
नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें भीड़भाड़ के बीच मंत्री के सुरक्षाकर्मी कुछ लोगों को धकेलते दिख रहे हैं. उनके साथ मंत्री भी उन लोगों को धक्का देते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो आरंग के ग्राम रीवा का है, जहां मंत्री करोड़ों की लागत से ग्राम रीवा से जरौद सड़क मार्ग निर्माण का भूमि पूजन करने पहुंचे थे.