रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान पर घमासान जारी है. एक तरफ जहां केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अब आंदोलन नहीं करने की बात कही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ आज सड़क पर उतरेगी. भाजपा प्रदेश में एक नवंबर से धान नहीं खरीदे जाने का विरोध कर रही है.
एक नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी ने आंदोलन करने का एलान किया है, जिसको लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बीजेपी पर कटाक्ष भी किया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी धान खरीदी में 15 दिन की देरी को किसानों के लिए नुकसानदायक बताते हुए राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए थे. इसके अलावा ट्विटर पर रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल के बीच शायराना अंदाज में वार-पलटवार भी देखने को मिला था. भाजपा लगातार सरकार के 15 दिन देरी से धान खरीदने के फैसले का विरोध कर रही है.