रायपुर:छत्तीसगढ़ में सरकार जाने के बाद सत्ता और संगठन वाली भारतीय जनता पार्टी में बिखराव दिखने लगा है. संगठन के चुनाव और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति महीनों से चल रही है, लेकिन अब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है. वहीं कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्रियों की नियुक्ति भी कर दी है.
भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है. कई जिला अध्यक्षों में भी नियुक्तियां चल रही है. नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के चलते संगठन के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो पाई है और अब प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी लंबे समय से चल रही है.