छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महीनों पहले चुने जाने थे अध्यक्ष, लेकिन अब तक नहीं हुई नियुक्ति - रायपुर में होगा भाजपा के अध्यक्ष की नियुक्ति

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पहले ही हो जानी चाहिए थी. वहीं दिवाली तक सदस्यता अभियान भी पूरा हो जाना था. लेकिन अब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

BJP president will be appointed soon in Raipur
जल्द होगी भाजपा के अध्यक्ष की नियुक्तियां

By

Published : Mar 18, 2020, 9:14 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सरकार जाने के बाद सत्ता और संगठन वाली भारतीय जनता पार्टी में बिखराव दिखने लगा है. संगठन के चुनाव और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति महीनों से चल रही है, लेकिन अब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है. वहीं कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्रियों की नियुक्ति भी कर दी है.

जल्द होगी भाजपा के अध्यक्ष की नियुक्तियां

भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है. कई जिला अध्यक्षों में भी नियुक्तियां चल रही है. नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के चलते संगठन के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो पाई है और अब प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी लंबे समय से चल रही है.

पढ़ें- झीरम हमले को याद कर भावुक हुईं फूलोदेवी नेताम, कहा- 'बम पर बैठा है बस्तर'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जल्द होगा ऐलान

इसे लेकर अब भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि 'मध्य प्रदेश में चल रही सियासी खींचतान और राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. नवरात्र में नए अध्यक्ष का नाम घोषित हो सकता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details