छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ दौरे के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली रवाना - ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी

BJP President JP Nadda Chhattisgarh tour ends छत्तीसगढ़ दौरे के लंबे शेड्यूल के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली रवाना हो गए. उन्होंने दिल्ली जाने से पहले रायपुर में बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और रमन सिंह के घर भी गए. जेपी नड्डा के दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ बीजेपी में कई बदलाव देखने को मिले. JP Nadda leaves for Delhi

BJP President JP Nadda
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली रवाना

By

Published : Sep 13, 2022, 12:16 AM IST

रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं (BJP President JP Nadda Chhattisgarh tour ends). जेपी नड्डा ने दिल्ली रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के नव पदाधिकारियों से मुलाकात की है. इससे पहले जेपी नड्डा आरएसएस की बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह के घर गए. उनके साथ भी मुलाकात की (JP Nadda leaves for Delhi).

9 सितंबर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे जेपी नड्डा:बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. कुल चार दिनों के दौरे में उन्होंने कई मैराथन बैठकें ली. उन्होंने रायपुर में रोड शो भी किया. उसके बाद साइंस कॉलेज मैदान में सभा की. इस सभा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस और बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उसके बाद एकात्म परिसर में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की लंबी बैठक ली.


जेपी नड्डा ने आरएसएस के समन्वय बैठक में लिया हिस्सा:10 सितंबर को जगत प्रकाश नड्डा ने आरएसएस की बैठक में हिस्सा लिया. इस मीटिंग में देशभर से 240 से ज्यादा पदाधिकारी पहुंचे थे. संघ प्रमुख भी इस बैठक में मौजूद थे. सोमवार को संघ की बैठक समाप्त हुई है.

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा का सीएम बघेल पर बड़ा हमला, एक परिवार की सेवा में लगे हैं सीएम

नड्डा के दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी बदले गए: जेपी नड्डा के दौरे में खास बात यह रही कि इस दौरे में छत्तीसगढ़ में नया प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया. ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी की कमान सौंपी गई. उसके दो दिन के अंदर छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला. (Big change in Chhattisgarh BJP). छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी नई टीम की घोषणा की है. इसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ी सर्जरी की गई. सभी तरह के मोर्चा प्रकोष्ठ और प्रवक्ताओं की नए सिरे से नियुक्ति की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details