रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं (BJP President JP Nadda Chhattisgarh tour ends). जेपी नड्डा ने दिल्ली रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के नव पदाधिकारियों से मुलाकात की है. इससे पहले जेपी नड्डा आरएसएस की बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह के घर गए. उनके साथ भी मुलाकात की (JP Nadda leaves for Delhi).
9 सितंबर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे जेपी नड्डा:बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. कुल चार दिनों के दौरे में उन्होंने कई मैराथन बैठकें ली. उन्होंने रायपुर में रोड शो भी किया. उसके बाद साइंस कॉलेज मैदान में सभा की. इस सभा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस और बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उसके बाद एकात्म परिसर में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की लंबी बैठक ली.
जेपी नड्डा ने आरएसएस के समन्वय बैठक में लिया हिस्सा:10 सितंबर को जगत प्रकाश नड्डा ने आरएसएस की बैठक में हिस्सा लिया. इस मीटिंग में देशभर से 240 से ज्यादा पदाधिकारी पहुंचे थे. संघ प्रमुख भी इस बैठक में मौजूद थे. सोमवार को संघ की बैठक समाप्त हुई है.