JP Nadda in Chhattisgarh चुनावी सीजन में वोट के लिए कांग्रेस बनी रामभक्त: जेपी नड्डा
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सेकेंड फेज के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरंग में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. अपने संबोधन में नड्डा ने भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. जेपी नड्डा ने आरंग के बाद सरगुजा में भी सभा को संबोधित किया.
रायपुर/ सरगुजा :आरंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित किया. नड्डा ने जनता से प्रदेश की तस्वीर बदलने का वादा किया. मतदाता से सत्तासीन कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. भूपेश बघेल की सरकार को घोटालों की सरकार बताया.
सरगुजा में जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने सरगुजा की सभा में सीएम बघेल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शुभम सोनी ने सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया. भूपेश बघेल सत्ता के लिए सट्टा का घोटाला किया. लोगों से बिजली बिल आधा करने की बात कही थी, रोजगार देने की बात कही थी और महिलाओं को भत्ता देने का वादा किया था. अब ये महिलाओं को 15 हजार रुपये भत्ता देने का वादा कर रहे हैं. जो 500 रुपये नहीं दे सके अब वो 15 हजार रुपये देने की बात कह रहे हैं. मैं आपसे वादा करता हूं कि आप राजेश अग्रवाल को जिताइए हम महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देंगे
आरंग की सभा में जेपी नड्डा का वादा :आरंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की जनता से कई वादे किये. बीजेपी अध्यक्ष का फोकस आदिवासी, किसान, महिला और युवा वोटर पर रहा.नड्डा ने गरीबों के लिए 18 लाख मकान बनाने का वादा किया. धान खरीदी के बदले 3100 रुपये देने का भरोसा दिया.तेंदूपत्ता इक्ट्ठा करने वाले आदिवासियों को 4500 रुपये बोनस देने की बात जेपी नड्डा ने कही.बीजेपी की ओर से आदिवासियों के लिए 5500 रुपये का मानक भी तय किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावी मंच से इस बात की जानकारी जनता से साझा कर बीजेपी को जिताने की अपील की. नड्डा ने एक लाख सरकारी नौकरी देना का भरोसा दिया. भूमिहीन किसान को हर साल 10000 रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया.
बीजेपी बदलेगी माता-बहनों की किस्मत:बीजेपी प्रत्याशी गुरु खुशवंत सिंह के पक्ष में प्रचार करते हुए नड्डा ने महिलाओं से खास वादा किया.नड्डा ने गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिले, इसकी व्यवस्था करने का भरोसा दिया. बेटियों को बीपीएल के तहत डेढ़ लाख रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र भी बीजेपी देगी. जो उसके बेहतर भविष्य निर्माण में कारगर साबित होगा. नड्डा ने कहा कि, आयुष्मान योजना से गरीब महिलाओं का इलाज आसानी से हो रहा है.
"कांग्रेस समय-समय पर अपना चेहरा बदलती रहती है. आजकल उन्हें भगवान राम का शौक हो गया है. कुछ लोग जनेऊधारी बन गये हैं, उन्हें ये भी नहीं पता कि इसे कैसे पहना जाता है. ये कौन लोग हैं जो कहते थे कि वाल्मिकी रामायण में भगवान राम एक काल्पनिक हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने अदालत में हलफनामा देकर कहा था कि राम काल्पनिक हैं और उनके अस्तित्व का कोई वैज्ञानिक और ऐतिहासिक आधार नहीं है, वही पार्टी अब हिंदू देवता के नाम पर वोट मांग रही है. आजकल वे मंदिर-मंदिर जा रहे हैं क्योंकि वे समझ गए हैं कि यह देश राम भक्तों का है और वोट मांगने के लिए उन्हें राम का नाम लेना होगा. वे नए राम भक्त हैं, लेकिन यह भी नहीं जानते कि राम वनवास के लिए कितने साल के लिए गए थे" जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष
विकास में बाधक हैं बघेल:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जेपी नड्डा ने कई संगीन आरोप लगाए. बघेल पर नड्डा ने महिलाओं के हक पर डाका डालने का इल्जाम मढ़ा. 12 लाख मकान का पैसा रोकने का आरोप भूपेश बघेल पर नड्डा ने लगाया. भूपेश बघेल की सरकार को नड्डा ने घोटालों की सरकार करार दिया. विकास के बदले हफ्ता वसूली करने वाली सरकार बताया. नड्डा ने कहा कि, देश तरक्की की राह पर है और छत्तीसगढ़ के सीएम घोटाले की राह पर चल पड़े हैं.
बीजेपी और कांग्रेस में क्या फर्क है:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरंग के मंच से बीजेपी और कांग्रेस के बीच फर्क को बताया. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस मतलब विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार, व्यभिचार और जनता के हकों पर डाका डालना है. भाजपा का मतलब है विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, विकास की सरकार, महिला सशक्तिकरण करने वाली सरकार, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार.नड्डा ने कहा कि भूपेश बघेल ने गंगाजल हाथ में लेकर कहा था कि हम यहां शराब बंद करेंगे. लेकिन उन्होंने घोटाला कर दिया.
वोट के लिए कांग्रेस को राम का सहारा:जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर वोट के लिये राम की शरण में आने का नाटक करने का आरोप लगाया.नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस के नेता हार के डर से मंदिर की ओर जा रहे हैं. राम को काल्पनिक बताने वाले आज राम की शरण में हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, पहले ये राम का नाम लेने से परहेज करते थे. लेकिन हार के डर ने इन्हें राम-राम करने पर मजबूर कर दिया.