रायपुर :स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के चलते भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं. भाजपा कार्यालय में बैठक के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी दी है. भाजपा का कहना है कि जब तक वरिष्ठ नेतृत्व फैसला नहीं लेता तब तक वे सभी विधानसभा थाने में धरना पर ही रहेंगे.
लता मंगेशकर के निधन के चलते भाजपा ने स्थगित किये सभी कार्यक्रम
पूर्व मंत्री राजेश मूणत की गिरफ्तारी का (Former minister Moonat arrested) मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ भाजपाई विधानसभा थाने में ही धरने पर बैठे हुए हैं तो दूसरी तरफ भाजपा ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के कारण अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं.
आगामी कार्यक्रम के बारे में जल्द लेंगे निर्णय : अग्रवाल
वहीं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लता मंगेशकर जी का आज निधन हो गया है. पूरा देश शोक में डूबा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने भी दो दिन का शोक घोषित किया है. जिस वजह से आज रायपुर जिला कार्यालय से राजभवन तक का मार्च का कार्यक्रम हमने स्थगित किया है. सोमवार को भाजपा रायपुर बंद का आह्वान करने वाली थी, उसको भी स्थगित किया गया है. आगामी कार्यक्रम के बारे में हम जल्द निर्णय करेंगे. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार है. निश्चित रूप से भाजपा अपने कार्यकर्ता के साथ में होने वाले दुर्व्यवहार और मारपीट को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जिन पुलिसवालों ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत और हमारे कार्यकर्ताओं से मारपीट और दुर्व्यवहार किया है, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे.