छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, दोपहर से शाम तक रोड-शो करेंगे बृजमोहन - brijmohan agrawal

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी बुधवार को रायपुर में दोपहर से देर शाम तक रोड शो करेगी. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के अलग-अलग वार्डों में जाकर वोट मांगेंगे.

बृजमोहन अग्रवाल.
बृजमोहन अग्रवाल.

By

Published : Dec 18, 2019, 7:34 AM IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक गलियारों में सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच राजधानी में बीजेपी के लिए वोट जुटाने विधायक बृजमोहन अग्रवाल बुधवार दोपहर से रोड शो करेंगे.

बृजमोहन दोपहर 1 बजे से शाम 8 बजे तक पूरे शहर के अलग-अलग इलाकों में रोड शो करेंगे. इस दौरान वे अलग-अलग वार्डों में पहुंच कर बीजेपी के वादे और कांग्रेस सरकार की नाकामियां गिनायेंगे.

यहां-यहां पहुंचेंगे बृजमोहन-

  • दोपहर 1 बजे: पुरानी बस्ती थाना चौक से शुरू होगा रोड-शो. गजराज चौक, अग्रसेन कॉलेज, कायस्थ पारा चौक, टूरी हटरी, सोनार पारा, बंधवा पारा, मुसलमान मोहल्ला, पंकज गार्डन चौक, दंतेश्वरी चौक तक पहुंचेंगे बृजमोगन अग्रवाल.
  • दोपहर 2 बजे: 2 बजे रोड-शो वामन राव लाखे वार्ड कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर चौक से निकल कर संतोषी चौक, तिरंगा चौक, बंजारी नगर, आदिवासी कॉलोनी, साहू परा, बाजार चौक, जानकी चौक, पीयूष नगर, प्रोफेसर कॉलोनी होकर रिंग रोड को कवर करेगी.
  • दोपहर 3 बजे : इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से डॉ खूबचंद बघेल वार्ड और भक्त कर्मा माता वार्ड चगोरा भाठा, मैना बार चौक से बाजार चौक, पुराना चगोरा भाठा, बाजार चौक, विजय चौक, सीएसईबी चौक, 65 घर, श्रीराम नगर, शीतला मंदिर, झंडा चौक, शहीद वीर नारायण सिंह चौक, शिवनगर, बी एस यू पी कॉलोनी तक रोड शो होगा.
  • शाम 5 बजे : शाम को रोड शो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, खमरिया पारा, ठाकुर देव पारा, सब्जी बाजार, अवधपुरी होकर मठपुरैना इलाके तक रोड शो होगा.
  • शाम 7 बजे : शाम 7 बजे रोड शो आरडीएक कॉलोनी चौक तक पहुंचेगी. यहां पर आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी हिस्सा लेंगे.
  • शाम 8 बजे: ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड टिकरापारा, गरबा मैदान, आरडीए कॉलोनी, जनता कॉलोनी, नूतन स्कूल, मनोकामना हनुमान मंदिर चौक, यादव मोहल्ला, श्री राम चौक, देवांगन मोहल्ला, झूलेलाल धर्मशाला तक पहुंच कर बृजमोहन अपना रोड शो खत्म करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details