रायपुर:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शुक्रवार को रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश सरकार और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से छतीसगढ़ की जनता की ओर से 14 सवाल किए हैं. उन्होंने कहा "आज कांग्रेस का पूरा केंद्रीय नेतृत्व रायपुर में है. जनता जानना चाहती है कि वादे कब पूरे होंगे. जब कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था, उस समय राहुल गांधी वहां मौजूद थे. जनता से वादे पूरे करने का वचन दिया था. उस दौरान राहुल समेत कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की पूरी सहमति थी. अब उन वादों का क्या हुआ."
भाजपा ने राहुल का सुनाया भाषण:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकार वार्ता कर 2018 चुनाव के दौरान रायपुर पहुंचे राहुल गांधी का भाषण सुनाया, जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि "हमारी सरकार बनी तो 15 क्विटल धान की लिमिट को हम खत्म कर देंगे. बीजेपी की सरकार ने बोनस खतम किया. जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी. हम किसानों को बोनस देने का काम शुरू कर देंगे. हर डिस्ट्रिक्ट हर ब्लॉक के किसानों के खेत के करीब फूड प्रोसेसिंग यूनिट का कारखाना लगाएंगे. छत्तीसगढ़ का किसान सीधा जाकर कारखाने में अपना माल बेचेगा."
भाजपा ने जनता की ओर से कांग्रेस से पूछे ये सवाल:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "चुनाव के दौरान आपने छत्तीसगढ़ की जनता से बहुत से वादे किए थे, ऐसे में यहां की जनता जानना चाहती है कि उन वादों का क्या हुआ. उन वादों का हिसाब लेकर आए हैं या नहीं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के जनता के प्रश्नों का जवाब यहां की जनता चाहती है." इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व से भी 14 सवाल पूछे हैं.
ये हैं कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी के 14 सवाल:
1- छत्तीसगढ़ में हो रही नक्सली घटना और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का दोषी कौन है?
2- प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों से आवास क्यों छीना गया है?
3- जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में नल से स्वच्छ जल कब तक पहुंचेगा?
4- छत्तीसगढ़ के युवाओं का पिछले 4 वर्ष में गबन किया हुआ 12 हजार करोड़ रुपए ब्याज समेत कब वापस करेंगे?
5- छत्तीसगढ़ महतारी की बहन बेटी बच्चे और आम जनता असुरक्षित क्यों?