छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP on Congress Adhiveshan: भाजपा ने पूछे 14 सवाल, कहा केंद्रीय नेतृत्व रायपुर में है, घोषणा पत्र के वादे का क्या हुआ? - भारतीय जनता पार्टी

national convention of congress कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने के लिए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता रायपुर आए हुए हैं. ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस को उसके 2018 के चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाई है. साथ ही भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अलावा केंद्रीय नेतृत्व से भी सवाल किए हैं.

BJP on Congress Adhiveshan
भाजपा ने कांग्रेस से पूछे 14 सवाल

By

Published : Feb 24, 2023, 11:11 PM IST

भाजपा ने कांग्रेस से पूछे 14 सवाल

रायपुर:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शुक्रवार को रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश सरकार और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से छतीसगढ़ की जनता की ओर से 14 सवाल किए हैं. उन्होंने कहा "आज कांग्रेस का पूरा केंद्रीय नेतृत्व रायपुर में है. जनता जानना चाहती है कि वादे कब पूरे होंगे. जब कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था, उस समय राहुल गांधी वहां मौजूद थे. जनता से वादे पूरे करने का वचन दिया था. उस दौरान राहुल समेत कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की पूरी सहमति थी. अब उन वादों का क्या हुआ."

भाजपा ने राहुल का सुनाया भाषण:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकार वार्ता कर 2018 चुनाव के दौरान रायपुर पहुंचे राहुल गांधी का भाषण सुनाया, जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि "हमारी सरकार बनी तो 15 क्विटल धान की लिमिट को हम खत्म कर देंगे. बीजेपी की सरकार ने बोनस खतम किया. जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी. हम किसानों को बोनस देने का काम शुरू कर देंगे. हर डिस्ट्रिक्ट हर ब्लॉक के किसानों के खेत के करीब फूड प्रोसेसिंग यूनिट का कारखाना लगाएंगे. छत्तीसगढ़ का किसान सीधा जाकर कारखाने में अपना माल बेचेगा."

Politics on ED raid in Chhattisgarh: ईडी की कार्रवाई का कारण भाजपा या महाधिवेशन नहीं, बल्कि खुद सीएम भूपेश बघेल हैं: अरुण साव



भाजपा ने जनता की ओर से कांग्रेस से पूछे ये सवाल:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "चुनाव के दौरान आपने छत्तीसगढ़ की जनता से बहुत से वादे किए थे, ऐसे में यहां की जनता जानना चाहती है कि उन वादों का क्या हुआ. उन वादों का हिसाब लेकर आए हैं या नहीं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के जनता के प्रश्नों का जवाब यहां की जनता चाहती है." इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व से भी 14 सवाल पूछे हैं.

ये हैं कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी के 14 सवाल:

1- छत्तीसगढ़ में हो रही नक्सली घटना और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का दोषी कौन है?

2- प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों से आवास क्यों छीना गया है?

3- जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में नल से स्वच्छ जल कब तक पहुंचेगा?

4- छत्तीसगढ़ के युवाओं का पिछले 4 वर्ष में गबन किया हुआ 12 हजार करोड़ रुपए ब्याज समेत कब वापस करेंगे?

5- छत्तीसगढ़ महतारी की बहन बेटी बच्चे और आम जनता असुरक्षित क्यों?

6- किसानों को शुल्क अदा करने के बाद भी स्थाई पंप कनेक्शन कब तक दिए जाएंगे?

7- प्रदेश के बुजुर्गों व विधवाओं को पेंशन कब मिलेगा?

8- स्व सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं के साथ इंसाफ कब होगा?

9- कर्मचारियों का नियमितीकरण कब करेंगे?

10-गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा किया तो निभाया क्यों नहीं?

11- 36 वायदे करके बनी कांग्रेस की सरकार के वादों का क्या हुआ?

12- धर्मांतरण का गढ़ क्यों बनाया छत्तीसगढ़ को?

13- 25 हजार बच्चों की मौत और छत्तीसगढ़ में लचर स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मेदार कौन?

14- 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट कहां लगी है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details