रायपुर: छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाले में हो रहे खुलासे से इन दिनों बवाल मचा हुआ है. इसी कड़ी में बीजेपी ने नान मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पुन्नुलाल मोहले और लीलाराम भोजवानी के नाम शपथपत्र देने को लेकर आपत्ति जताई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में दबावपूर्ण राजनीति चल रही है. इस तरह के लगातार बयान आ रहे हैं. इससे पहले मंतूराम पवार मामले में भी शपथपत्र दिलवाया गया. अब नान मामले में भी शपथपत्र दिलाया गया है, न्यायालय में मामला लंबित है. अब जो दोषी है वो खुद बयान दे रहे हैं.