BJP National Working Committee: BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बने धरमलाल और विष्णुदेव साय, इन नेताओं को मिली लिस्ट में जगह - विष्णुदेव साय
BJP National Working Committee भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है. कार्यसमिति सदस्यों की सूची में छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक को जगह दी गई है. इससे पहले उन्होंने बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए थे.
धरमलाल और विष्णुदेव साय
By
Published : Jul 9, 2023, 8:26 AM IST
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों की सूची जारी की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों के लिए जिन नामों की घोषणा की है, उनमें भाजपा के अन्य गिग्गज नेताओं के साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा के विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक भी शामिल हैं.
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की नजर छत्तीसगढ़ पर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विधानसभा चुनावों के ठीक पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों की सूची में छत्तीसगढ़ भाजपा के दो कद्दावर नेताओं को शामिल किया गया है. इससे साफ है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व की नजर अब छत्तीसगढ़ पर टिकी हुई है. भाजपा हर हाल में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है. इसके चलते ही कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में भाजपा के तमाम राष्ट्रीय नेताओं और केंद्रीय मंत्रीयों के लगातार दौरे देखने को मिल रहे हैं.
राष्ट्रीय कार्यसमिति के अन्य नए सदस्य: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों की सूची में सुरेश कश्यप, डॉ संजय जायसवाल, अश्विनी शर्मा, बंदी संजय कुमार, सोमावीर राजू, दीपक प्रकाश, किरोड़ी लाल मीणा, डॉ सतीश पूनिया के नाम भी शामिल हैं.
चार राज्यों में चुनाव प्रभारी की पहले हुई थी घोषणा: इससे पहले बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए थे.भाजपा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को केंद्रीय प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की. इन राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र के मुताबिक, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.